IPL 2021: स्टीव स्मिथ ने श्रेयश अय्यर को बताया क्वालिटी प्लेयर, कहा- दिल्ली कैपिटल्स करेगी अच्छा प्रदर्शन
IPL 2021: विश्व की सबसे लोकप्रिय लीग इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 14 का दूसरा चरण 19 सितंबर से शुरू होने जा रहा है।;
स्टीव स्मिथ की तस्वीर (डिजाइन फोटो:न्यूज़ट्रैक)
IPL 2021: विश्व की सबसे लोकप्रिय लीग इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 14 का दूसरा चरण 19 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। इस आईपीएल के 14वें सीजन में दूसरे सत्र में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 12 प्वाइंट के साथ लीग की टॉप टीमों में बनी हुई है। ऑस्टेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने दिल्ली कैपिटल्स के दूसरे चरण में अच्छा प्रदर्शन करने का दावा किया है। यहीं नहीं स्मिथ ने दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज श्रेयश अय्यर को क्वालिटी प्लेयर बताया है।
स्मिथ ने कहा कि आईपीएल के 14वें सीजन के दूसरे सत्र को हमें वहां से शूरू करना है। जहां से हमने शुरू किया था। उन्होंने कहा कि हमने अच्छा क्रिकेट खेला है। जिसका परिणाम हमें देखने को मिला है और हम आईपीएल के 14वें सीजन में टॉप पर हैं। स्मिथ ने कहा कि मुझे लगता है कि हम और भी बेहतर कर सकते हैं, और दिल्ली कैपिटल्स टीम को पहली बार आईपीएल का विजेता बना सकते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि टीम को टूर्नांमेंट के आखिरी चरण में अपना सर्वश्रेष्ठ खेलना होगा। और फाइनल में पहुंचने के लिए हमारी टीम के खिलाड़ियों अच्छा प्रदर्शन होगा। उन्होंने कहा कि मुझे भरोसा है कि फाइनल में हम अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेल सकेंगे।
स्टीव स्मिथ आईपीएल के दूसरे चरण के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं
ऑस्टेलिया के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ आईपीएल के दूसरे चरण के लिए खुद को प्रीपेयर कर रहे हैं। आईपीएल के दूसरे चरण में श्रेयश अय्यर की टीम में वापसी को लेकर खुशी जताई है। स्मिथ ने कहा कि हमें एक साथ खेले महीनों हो गए हैं। इसलिए हमें सब फिर से शुरू करना होगा। स्मिथ ने कहा कि हमारे पास एक शानदार टीम है। हमारे पास श्रेयश अय्यर जैसा बल्लेबाज है। जो टीम के लिए बहुत कुछ लेकर आते हैं। उन्होंने आगे कहा कि क्वालिटी प्लेयर को मैदान पर वापसी करते देख अच्छा लगा है।
12 अंको के साथ टॉप पर दिल्ली कैपिटल्स
आपको बतां दें कि आईपीएल के 14 वें सीजन के टॉप टीम में शामिल हैं। दिल्ली कैपिटल्स 12 अंकों से साथ अंकतालिका में पहले स्थान पर है । वहीं 10 अंको के साथ चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे स्थान पर है। तीसरे स्थान पर आरसीबी और चौथे नंबर पर मुबंई इंडियंस की टीम है।
दिल्ली कैपिटल्स के पास सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की टीम है
गौरतलब है कि दिल्ली कैपिटल्स के पास एक-एक टी-20 फॉर्मेट के धाकड़ खिलाड़ी है। जो मैच को अपने दम पर खत्म कर सकते हैं। चाहे वो गेंदबाजी का डिपार्टमेंट हो या बल्लेबाजी का हो। दोनों डिपार्टमेंट में दिल्ली कैपिटल्स के पास अच्छे खिलाड़ी हैं। पृथ्वी शॉ और शिखर धवन जैसे आक्रामक बल्लेबाज दिल्ली कैपिटस्स की पारी की शुरूआत करते हुए टीम को पावर प्ले में ही अच्छा स्कोर बनाकर देते हैं।
उसके बाद टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं। जो टीम को संभालने के साथ लबें छक्के लगाने में एक्सपर्ट हैं। वहीं भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी इसी टीम में शामिल हैं। जो दिल्ली कैपिटल्स को आक्रामक बल्लेबाजी के साथ टीम को मजबूती प्रदान करते हैं। कुल मिलाकर दिल्ली के पास सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की टीम है।