IPL Auction 2022: पहले दिन नहीं बिके थे रैना-स्मिथ, दूसरे दिन मोर्गन-फिंच समेत इन दिग्गजों को किसी ने नहीं ख़रीदा!

IPL Auction 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन के लिए जारी नीलामी में कई दिग्गज प्लेयर्स अनसोल्ड रह गए।

Written By :  Shashwat Mishra
Published By :  Shreya
Update:2022-02-13 16:06 IST

रैना-स्मिथ (फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

IPL Auction 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन हेतु नीलामी जारी है। खिलाड़ियों को अपने पाले में लाने के लिये, सभी टीमों के मालिक आज फ़िर इकट्ठा हुए हैं। ख़बर लिखे जाने तक 99 खिलाड़ी बिक चुके हैं। रविवार को ऑक्शन के दूसरे दिन, अभी तक सबसे ज़्यादा रुपयों में बिकने वाले प्लेयर इंग्लैंड के ऑल राउंडर लियाम लिविंगस्टन बने हैं। जिन्हें पंजाब ने 11.50 करोड़ में खरीदा। 

जबकि, लियाम का बेस प्राइस 1 करोड़ था। लियाम के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटन्स, किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद ने बोली लगाई थी। बता दें कि, लियाम ने आईपीएल के 9 मैचों में 125.84 के स्ट्राइक रेट के कुल 112 रन बनाए हैं।

पहले दिन नहीं बिके थे ये बड़े प्लेयर-

शनिवार को नीलामी के पहले दिन कुल 97 खिलाड़ियों पर बोली लगाई थी। जिसमें 74 प्लेयर्स बिके थे। बाक़ी, 23 खिलाड़ी अनसोल्ड रहे। जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स के धुंआधार बल्लेबाज व मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ, साउथ अफ्रीका के बिग हीटर डेविड मिलर और बांग्लादेश के ऑल राउंडर शाकिब अल हसन का नाम प्रमुख था।

नाम 

बेस प्राइस

डेविड मिलर

1 करोड़ रुपये

सुरेश रैना

2 करोड़ रुपये

स्टीव स्मिथ

2 करोड़ रुपये

शाकिब अल हसन

2 करोड़ रुपये

मोहम्मद नबी

1 करोड़ रुपये

मैथ्यू वेड

2 करोड़ रुपये

रिद्धिमान साहा

1 करोड़ रुपये

उमेश यादव

2 करोड़ रुपये

आदिल रशीद

2 करोड़ रुपये

मुजीब उर रहमान

2 करोड़ रुपये

इमरान ताहिर

2 करोड़ रुपये

एडम जम्पा

2 करोड़ रुपये

अमित मिश्रा

1.5 करोड़ रुपये

रजत पाटीदार

20 लाख रुपये

अनमोलप्रीत सिंह

20 लाख रुपये

हरि निषांत

20 लाख रुपये

मोहम्मद अजहरुद्दीन

20 लाख रुपये

विष्णु विनोद

20 लाख रुपये

विष्णु सोलंकी

20 लाख रुपये

एन जगदीशन

20 लाख रुपये

मनीमरण सिद्धार्थ

20 लाख रुपये

संदीप लामिछाने

40 लाख रुपये

सैम बिलिंग्स

2 करोड़ रुपये

दूसरे दिन नहीं बिके ये दिग्गज खिलाड़ी-

रविवार को दूसरे दिन की नीलामी अभी जारी है। अब तक कुल 97 खिलाड़ी बिक चुके हैं। मगर, कई स्टार खिलाड़ियों को किसी भी टीम ने नहीं लिया। इसमें इयोन मोर्गन, आरोन फिंच, स्टीव स्मिथ, जेम्स नीशम, क्रिस जॉर्डन, डेविड मलान और इशांत शर्मा जैसे प्लेयर्स का नाम शामिल है।

नामदेशबेस प्राइस

डेविड मलान 

इंग्लैंड 

1.50 करोड़ रुपये

मार्नश लाबुशेन 

ऑस्ट्रेलिया 

एक करोड़ रुपये

इयॉन मॉर्गन 

इंग्लैंड 

1.50 करोड़ रुपये

सौरभ तिवारी

भारत 

50 लाख रुपये

एरॉन फिंच 

ऑस्ट्रेलिया 

1.50 करोड़ रुपये

चेतेश्वर पुजारा 

भारत 

50 लाख रुपये

जेम्स नीशम 

न्यूजीलैंड 

1.50 करोड़ रुपये

क्रिस जॉर्डन 

इंग्लैंड 

दो करोड़ रुपये

ईशांत शर्मा

भारत 

1.5 करोड़ रुपये

लुंगी एंगिडी 

दक्षिण अफ्रीका 

50 लाख रुपये

शेल्डन कॉटरेल 

वेस्टइंडीज 

75 लाख रुपये

नाथन कूल्टर नाइल 

ऑस्ट्रेलिया 

दो करोड़ रुपये

तबरेज शम्सी 

दक्षिण अफ्रीका 

एक करोड़ रुपये

कर्ण शर्मा 

भारत 

50 लाख रुपये

ईश सोढ़ी

न्यूजीलैंड 

50 लाख रुपये

पीयूष चावला 

भारत 

50 लाख रुपये

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News