IPL 2022: भव्य होगा आईपीएल सीजन 15 का समापन, 4 साल बाद फिर क्लोजिंग सेरेमनी का होगा आयोजन
IPL 2022: आईपीएल की ओपनिंग और क्लोजिंग समारोह का आयोजन 2018 से नहीं हो रहा है, पर आईपीएल ने इस बार आईपीएल क्लोजिंग समारोह आयोजित करवाने का फैसला लिया है।
IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (2022) में इस बार कुल 74 मैच खेलें जाएंगे। फाइनल मैच 29 मई को होगा, तो पहला मैच 26 मार्च को खेला गया था। इस बार लीग में कुल 10 टीम एक ट्रॉफी जीतने के लिए प्रतिभाग कर रही है। इस बार गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स दो नई टीम है। जिस कारण सब 64 की जगह 74 मैच का आयोजन होना है।
2018 से आईपीएल की ओपनिंग और क्लोजिंग समारोह का आयोजन नहीं हो रहा है, पर आईपीएल ने इस बार आईपीएल क्लोजिंग समारोह आयोजित करवाने का फैसला लिया है। बता दे कोरोना के कारण इस बार आईपीएल ओपनिंग समारोह का आयोजन भी नहीं हो पाया था।
बोर्ड सचिव ने जारी की विज्ञप्ति
आईपीएल 2018 के बाद से इस लीग में ओपनिंग और क्लोजिंग समारोह आयोजित नहीं हो रहे है। लेकिन इस साल बोर्ड ने क्लोजिंग समारोह आयोजन का फैसला किया है। बोर्ड सचिव जय शाह की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है, कि क्लोजिंग सेरेमनी से संबंधित डाक्यूमेंट 25 अप्रैल तक खरीदे जा सकेंगे। इसके लिए एक लाख रुपए का शुल्क रखा गया है।
निविदा में शामिल होने वाली पार्टी बीसीसीआई को ई-मेल के कर सूचना दे सकती हैं। हालांकि अब तक आईपीएल के फाइनल मैच का आयोजन स्थल घोषित नहीं किया गया है, लेकिन इसके गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने की संभावना जताई जा रही है।
समारोह बंद होने का कारण
आईपीएल में 2019 में पहली बार ओपनिंग समारोह का कार्यक्रम आयोजित नहीं हुआ था। कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के कारण बोर्ड ने इस पैसों को शहीद हुए जवानों के परिवार को देने का फैसला किया था। 2020 और 2021 में कोरोना के चलते मुकाबले बिना दर्शकों के हुए थे।
बता दे कोरोना के कारण इस बार आईपीएल ओपनिंग समारोह का आयोजन भी नहीं हो पाया था।मौजूदा सीजन की बात करें तो मुंबई के चार मैदान पर लीग मुकाबले खेले जा रहे हैं। लेकिन 25 फीसदी दर्शक क्षमता को अनुमति मिली हुई है।