IPL 2022 Gautam Gambhir: गौतम गंभीर को सौंपी अहम जिम्मदारी, लखनऊ फ्रेंचाइंजी ने टीम में एक और नियुक्ति की

IPL 2022 Gautam Gambhir: गौतम गंभीर ने आईपीएल में केकेआर की ओर से कप्तान करते हुए दो बार कोलकाता नाइटाराइडर्स को चैंपियन बनाया है।

Written By :  Divyanshu Rao
Published By :  Divyanshu Rao
Update:2021-12-18 19:52 IST

गौतम गंभीर की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

IPL 2022 Gautam Gambhir: दूनिया की सबसे लीग इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 15वें संस्करण के लिए सभी फ्रेंचाइंजी ने अपनी टीम की तैयारियां शुरु कर दी है। इस क्रम में आईपीएल 2022 में शामिल हुई लखनऊ फ्रेंचाइंजी ने टूर्नांमेंट की तैयारियां जोर शोर से शुरु टीम स्टॉफ में नई नियुक्ति की है। कप्तान कोच की नियुक्ति करने के बाद लखनऊ फ्रेंचाइंजी ने अपनी टीम के मेंटार की नियुक्त कर दी है। लखनऊ टीम में भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और आईपीएल खिताब के दो बार के विजेता कप्तान को अपना मेंटॉर बनाया है। लखनऊ फ्रेंचाइंजी ने पूर्व सलामी बल्लेबाज और केकेआर के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर (Lucknow team mentor gautam gambhir) को मेंटॉर बनाया है।

गौतम गंभीर ने आईपीएल में केकेआर की ओर से कप्तान करते हुए दो बार कोलकाता नाइटाराइडर्स को चैंपियन बनाया है। गंभीर की कप्तानी में केकेआर ने पहली बार साल 2012 में आईपीएल ट्राफी पर कब्जा किया था, वहीं एक साल बाद साल 2014 में फिर गौतम गंभीर ने केकेआर को चैंपियन बनाकर आईपीएल की तीसरे सफलतम टीम बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।

गौतम गंभीर (फोटो:सोशल मी़डिया)

गौतम गंभीर ने मेंटर बनने के बाद दिया बयान 

गौतम गंभीर लखनऊ मेंटर बनने के बाद अपना बयान जारी कर कहा कि कि मैं डॉ गोयनका और RPSG ग्रुप का इस नई जिम्मेदारी के लिए शुक्रिया अदा करता हूं। गौतम गंभीर ने आगे कहा कि मैं मैदान पर जीत के लिए उतरने के लिए उत्सुक हूं। उन्होंने आगे कहा कि मैं मैं एक टीम के लिए नहीं बल्कि यूपी के यूवा खिलाड़ियों को साथ लेकर चलना चाहूंगा।

आपको बता दें आईपीएल 2022 के 15वें सीजन में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। जिसमें पहली लखनऊ और अहमदाबाद की टीम है। लखनऊ टीम ने अपने कोचिंग स्टॉफ और कप्तान की नियुक्ति कर ली है। लखनऊ फ्रेंचाइंजी ने एंडी फ्लावर को मुख्य कोच और केएल राहुल को कप्तान नियुक्त किया है। वहीं गौतम गंभीर को मेंटर के रुप में टीम में शामिल किया हैं।

Tags:    

Similar News