IPL 2022: इस आईपीएल सीजन महंगे बल्लेबाजों का ऐसा रहा प्रर्दशन, जानिए कितनी रही उनके एक रन की कीमत
IPL 2022 : वहीं कई बड़े सितारे ऐसे है जो इस सीजन में बुरी तरह से फ्लॉप रहे। भारतीय टीम के दिग्गज प्रमुखता से शामिल है, इस लेख में रूपये के हिसाब से रनों की कीमत निकाली है, कि एक रन फ्रेंचाइजी के लिए कितने का पड़ा है।
IPL 2022 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के लिए फरवरी महीने में हुई मेगा नीलामी हुई थीं, जिसमें कई दिग्गज खिलाडियों को बहुत ही मोटी रकम मिली थी। इन मोटी रकम पाने वाले केएल राहुल और लिविंगस्टोन जैसे खिलाड़ियों ने अपने मालिकों का पैसा वसूल कराया है। तो वहीं कई बड़े सितारे ऐसे है जो इस सीजन में बुरी तरह से फ्लॉप रहे। जिस में भारतीय टीम दिग्गज प्रमुखता से शामिल है, इस लेख में रूपये के हिसाब से रनों की कीमत निकाली है, कि एक रन फ्रेंचाइजी के लिए कितने का पड़ा है।
श्रेयस अय्यर - कोलकाता ने श्रेयस अय्यर को बहुत ही ज्यादा उम्मीदों के साथ इस बल्लेबाज को कप्तानी सौंपकर खुद से जोड़ा था। अय्यर अय्यर को केकेआर ने 12.25 करोड़ रुपये चुका रहा है। अय्यर ने 14 मैचों की इतनी ही पारियों में 30.84 के औसत से 401 रन बनाए। और उनका एक रन कोलकाता नाइट राइडर्स को 3,05,484 रुपये का पड़ा।
निकोलस पूरन - विंडीज के कप्तान विकेटकीपर और बल्लेबाज निकोल पूरन के लिए हैदराबाद ने लंबी रेस के बाद 10.75 करोड़ रुपये में मेगा नीलामी से खरीदा था। पूरन ने 14 मैचों की 13 पारियों में 38.25 के औसत के साथ 2 अर्द्धशतकों से 306 रन बनाए। इस तरह निकोलस पूरन का एक रन हैदराबाद के लिए 3,51, 307 लाख रुपये का पड़ा है।
इशान किशन - विकेटकीपर और बल्लेबाज इशान किशन को मुंबई ने जब रिटेन नहीं किया था। लेकिन इशान को मेगा नीलामी में मुंबई ने 15.25 करोड़ रुपये की मोटी रकम से मेगा नीलामी से खरीदा था। इशान ने मुंबई के लिए 14 मैचों की इतनी ही पारियों में 418 रन बनाए। उनका औसत 32.15 का रहा और उन्होंने तीन अर्धशतक लगाए। इशान का हर रन मुंबई के लिए 3,64,832 रुपये का पड़ा।
विराट कोहली - दुनिया के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली महंगे खिलाड़ी रहे, विराट इकलौते ऐसे बल्लेबाज है। जो अभी तक सात बार दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। विराट ने 16 मैचों की इतनी ही पारियों में 22.73 के औसत से 331 रन बनाए। आरसीबी विराट के 15 करोड़ रुपये दे रहा है। विराट का एक रन बेंगलोर के लिए 4,53, 171 रुपये का पड़ा है।
रोहित शर्मा - मुंबई इंडियंस का जहां इस संस्करण में प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक रहा। रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस ने सालना 16 करोड़ रुपये की मोटी रकम पर रिटेन किया था। रोहित 14 मैचों की इतनी ही पारियों में 19.66 के औसत से 268 रन ही बना सके है। और इतने रनों की कीमत निकालने पर पर मुंबई के मालिकों ने रोहित के हर रन के लिए 5,97,104 लाख रुपये चुकाए है।