IPL 2022: अंक तालिका में बैंगलोर की टीम पहुंची दूसरे स्थान पर, तो ऑरेंज कैप-पर्पल कैप की दौड़ में ये आगे

IPL 2022: आईपीएल में फैंस ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस को जानने में भी दिलचस्पी रखते हैं। यहां पूरी डीटेल…

Report :  Prashant Dixit
Update: 2022-04-20 04:11 GMT

IPL 2022 Orange and Purple Cap (image-social media)

IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में अभी तक 30 मैच खेलें जा चुके है। लीग का तीसरा पड़ाव पूरा हो चुका है। IPL में फैंस अपनी पसंदीदा टीम की अंक तालिका में स्थिति जानने के लिए बहुत उत्साहित है। तो कुछ फैंस ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस को जानने में भी दिलचस्पी रखते हैं। इस सीजन में अब तक के मैचों में तीन शतक लग चुके है। तो आज आईपीएल के 30 मैच के बाद प्वाइंट्स टेबल की स्थिति और जानेंगे ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की लड़ाई में कौन पांच खिलाड़ी आगे चल रहे है।

ऑरेंज कैप 30 मैच के बाद

हर आईपीएल सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज को टूर्नामेंट के अंत में ऑरेंज कैप के खास सम्मान से नवाजा जाता है। आईपीएल 2022 के 30 मुकाबले अभी तक खेलें जा चुके है। इन में 30 मैच के बाद पर्पल कैप RR के जोस बटलर के पास हैं इन्होंने 6 मैच में 375 रन बनाएं है, जिसमें दो शतक भी शामिल है। दूसरे स्थान पर श्रेयस अय्यर 7 मैच में 236 रन बनाकर है।

नाम

 मैच

 रन

 टीम

जोस बटलर

 6 

375 

RR (ऑरेंज कैप)

श्रेयस अय्यर

 7 

236

 KKR

केएल राहुल 

235

 LSG

हार्दिक पंड्या

 5

 228

GT

शिवम दुबे

 6

226

 CSK

पर्पल कैप 30 मैच के बाद

हर साल आईपीएल में गेंदबाजी में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज को टूर्नामेंट के आखिर में पर्पल कैप से नवाजा जाता है। आईपीएल 2022 के 30 मुकाबले बीत जानें के बाद जो गेंदबाज पर्पल कैप की लिस्ट में आगे चल रहे हैं, उनमें पहले स्थान पर 6 मैच में 17 विकेट के साथ RR के युजवेंद्र चहल है।

नाम 

मैच 

विकेट

टीम

युजवेंद्र चहल 

17

 RR (पर्पल कैप)

टी नटराजन 

6

12

 SRH

आवेश खान

 11

 LSG

कुलदीप यादव

 5 

11

 DC

वानिंदु हसरंगा

 6 

11 

RCB

31 मैच के बाद अंक तालिका

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में 30 मैच के बाद अंक तालिका में पहले दो स्थान इस प्रकार हैं। GT 6 मैच खेल के 5 जीत के साथ पहले स्थान पर हैं। तो दूसरे स्थान पर RCB हैं जिसने भी अभी तक 7 मैच खेलें है, जिसमें उसने 5 मैच जीतें है। तो अंक तालिका में जो दो टीम सबसे नीचे है वो CSK नौवें स्थान पर और MI दसवें स्थान पर मौजूद हैं।



Tags:    

Similar News