IPL 2024 Auction Highlights: भारतीय अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव के साथ दूसरे तेज गेंदबाज हर्षल पटेल(Harshal Patel) और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) 3 भारतीय कैप्ड खिलाड़ी भारत के सबसे मंहगे खिलाड़ी रहे। जो 12 करोड़ रुपये के लगभग प्राइस में खरीदा गया। इस आईपीएल ऑक्शन के साथ फ्रेंचाइजी के 77 स्लॉट के लिए 333 खिलाड़ी प्रतिस्पर्धा कर रहे थे। लीग की नीलामी आज दुबई में हुई। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल(IPL Governing Council) ने फ्रेंचाइजी को 1166 की सूची सौंपी थी। सभी फ्रेंचाइजियों द्वारा अपनी इच्छा-सूची (Wish list) देने के बाद, इसमें से कुछ खिलाड़ियों को हटाकर 333 नामों को ही शमिल किया गया है। उनमें से 214 भारतीय और 119 विदेशी खिलाड़ी ऑक्शन में शामिल थे। मिचेल स्टार्क आईपीएल के इतिहास में सबसे मंहगे खिलाड़ी साबित हुए। जिन्हें कोलकाता नाइट ने ने 24 करोड़ 75 लाख में खरीदा है।