विराट को मिली थी संभल कर खेलने की सलाह, लेकिन नहीं मानी और फिर...

Update: 2017-04-19 09:34 GMT

राजकोट : रॉयल चैलेंजर्स के धाकड़ कैप्टन विराट कोहली के मुताबिक कंधे की चोट से राहत मिलने के बाद उन्हें बल्लेबाजी को लेकर कई सुझाव मिले, लेकिन उन्होंने अपना अंदाज नहीं बदला उनके मुताबिक वो वैसा ही खेल रहे हैं जैसा वो खेलते आए हैं।

ये भी देखें :बाबरी विध्वंस: क्या सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने आडवाणी-जोशी को राष्ट्रपति पद की रेस से किया बाहर?

कोहली ने कहा मुझे एक-एक रन लेने की सलाह दी गयी थी लेकिन मैं जैसा खेलता आया हूं, वैसा ही खेला। अपने खेलने के तरीके में बदलाव नहीं किया।

गेल की तारीफ करते हुए कोहली ने कहा उन्होंने मिले सभी अवसर का बेहतरीन फायदा उठाया। उनकी वजह से ही मैं इस तरह की पारी खेल पाया। मुझे लगता है कि हमने अपने तय किए गए लक्ष्य से 30 रन अधिक बनाए। नेगी ने ज़बरदस्त प्रदर्शन किया। चहल हमेशा विकेट लेने की कोशिश करते हैं, जो अच्छी बात है।

मंगलवार को गुजरात लायंस के खिलाफ कोहली (64) और क्रिस गेल (77) ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए जहाँ दर्शकों का मनोरंजन किया वहीँ लायंस को 21 रनों से मात भी दी।

Tags:    

Similar News