बुमराह ने तोड़ा 39 साल पुराना रिकॉर्ड, डेब्यू कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज बुमराह ने मेलबर्न टेस्ट के दौरान शॉन मार्श के विकेट के साथ ही इतिहास रच दिया। जसप्रीत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट मैच के तीसरे दिन शॉन मार्श का विकेट लेकर 39 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इतना ही, नहीं बुमराह के अलावा भारत ने भी 39 साल पुराना अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया।

Update:2018-12-28 10:33 IST

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज बुमराह ने मेलबर्न टेस्ट के दौरान शॉन मार्श के विकेट के साथ ही इतिहास रच दिया। जसप्रीत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट मैच के तीसरे दिन शॉन मार्श का विकेट लेकर 39 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इतना ही, नहीं बुमराह के अलावा भारत ने भी 39 साल पुराना अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें......Ind vs Wi 3rd- ODI: भुवनेश्वर और बुमराह पर दबदबा कायम रखने की चुनौती

दरअसल बुमराह पहले ऐसे भारतीय गेंदबाज बन गए, जिन्होंने अपने डेब्यू कैलेंडर ईयर (अपने टेस्ट करियर के पहले साल) में अब तक 42 विकेट हासिल किए हैं।

यह भी पढ़ें.......BCCI ने जारी की नई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट, अब धोनी को मिलेंगे भुवी-बुमराह से कम पैसे

पूरे साल अपनी धारदार गेंदबाजी के चलते उनके नाम एक साल के अंदर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले डेब्यू भारतीय गेंदबाज का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। बुमराह ने दिलीप दोशी के 40 विकेटों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है जिन्होंने 1979 में ये मुकाम हासिल किया था।

यह भी पढ़ें.......बड़ा ऐलान! दक्षिण अफ्रीका दौरा है बुमराह के लिए टेस्ट टीम में आने का सही समय

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

43 विकेट : जसप्रीत बुमराह (2018) *

40 विकेट: दिलीप दोशी (1979)

37 विकेट: वेंकटेश प्रासाद (1996)

36 विकेट: नरेंद्र हिरवानी (1988)

35 विकेट: एस. श्रीसंत (2006)

Tags:    

Similar News