मॉल में लगी आग पहुंची होटल तक, धोनी को टीम के साथ निकाला गया बाहर, स्पोर्ट्स किट जले
द्वारका इलाके में स्थित एक होटल में शुक्रवार सुबह आग लग गई। ये वही होटल है जिसमे महेंद्र सिंह धोनी अपनी टीम के साथ रुके हुए थे। बता दें कि वो इन दिनों विजय हजारे;
नई दिल्ली: द्वारका इलाके में स्थित एक होटल में शुक्रवार सुबह आग लग गई। यह वही होटल है जिसमें महेंद्र सिंह धोनी अपनी टीम के साथ रुके हुए थे। बता दें कि वो इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी का मैच खेलने के लिए दिल्ली आए हुए हैं। हादसे के बाद बंगाल और झारखंड के बीच होने वाला विजय हजारे ट्रॉफी का सेमीफाइनल शनिवार तक के लिए टाल दिया गया है।
क्या है पूरा मामला ?
-दिल्ली के द्वारका इलाके में मौजूद एक होटल में शुक्रवार (17 मार्च ) सुबह साढ़े पांच बजे लग गई ।
-आग लगने की वजह से क्रिकेटर्स के स्पोर्ट्स किट भी जल कर राख हो गए।
-आग लगने के बाद धोनी और उनके बाकी टीम मेंबर्स को वहां से तुरंत बाहर निकाला गया।
इस होटल में लगी आग
-द्वारका में एक मॉल के पास स्थित 'झारखंड' नाम के होटल में आग लग गई।
-ख़बरों की माने तो होटल के पास मौजूद मॉल में आग लगी थी। जो होटल तक अा गई। इसके बाद तुरंत टीम मेंबर्स को वहां से निकाला गया।
-फायर ब्रिगेड ने सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर आग पर काबू पा लिया।
आगे की स्लाइड्स में देखें फोटोज ...