KKR vs SRH Playing 11: केकेआर और सनराइजर्स के बीच मुकाबला आज, जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
KKR vs SRH Playing 11: आईपीएल में शुक्रवार यानी आज कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर खेला जाएगा।
KKR vs SRH Playing 11: आईपीएल में शुक्रवार यानी आज कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर खेला जाएगा। इससे पहले दोनों टीमों ने अपने अंतिम मैच में जीत दर्ज की। जहां केकेआर की टीम अपने पहले तीन मैचों में से सिर्फ एक जीत पाई है वहीं दूसरी तरफ केकेआर ने अपने तीन मैचों में से दो में जीत कायम की। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपने पहले दो मैचों में नाकाम रहने के बाद एडेन मार्कराम के आगमन के साथ कुछ मजबूत नज़र आ रही है। वहीं नितीश राणा की कप्तानी में कोलकाता की टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
Also Read
कोलकाता में शामिल में हुए ये दो बल्लेबाज़:
कोलकाता के लिए आज एक बड़ी खुशखबरी है। इस टीम को बल्लेबाज़ी में कुछ समस्या का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन टीम के साथ अब दो स्टार बल्लेबाज़ जुड़ गए हैं। इसमें एक तो इंग्लैंड के धाकड़ ओपनर जेसन रॉय का और दूसरे बांग्लादेश के लिटन दास का नाम शामिल हैं। दोनों को ही टी-20 का स्पेशलिस्ट बल्लेबाज़ माना जाता हैं। ऐसे में आज इन दोनों में से किसी एक को खेलने का मौका मिलना तय माना जा रहा हैं। ऐसे में अब देखना होगा कि केकेआर अपने ओपनर बल्लेबाज़ रहमतुल्लाह गुरबाज को आज के मैच में एक मौका और देती हैं या नहीं..?
Also Read
हेनरिच क्लासेन को मिल सकता है मौका:
वहीं दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाज़ी टीम के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। केकेआर के खिलाफ इस मैच में टीम एक बदलाव के साथ मैदान में उतर सकती है। सनराइजर्स इस मैच में आदिल राशिद की जगह टीम में स्टार बल्लेबाज़ हेनरिच क्लासेन को शामिल कर सकती है। इससे उनकी बल्लेबाज़ी थोड़ी मजबूत होगी। इसके अलावा इस मैच में हरी ब्रूक के खेलने पर भी संशय बना हुआ है। अब देखना है कि उनकी जगह टीम में किस खिलाड़ी को शामिल किया जाता है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
कोलकाता नाइट राइडर्स: जेसन रॉय, एन जगदीशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, लोकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।
सनराइजर्स हैदराबाद: मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, वॉशिंगटन सुंदर, मयंक मारकंडे, मार्को यानसेन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक।