MI Cape Town: एमआई केप टाउन के लिए खेलेंगे राशिद खान, टीम ने पांच बड़े खिलाड़ियों से किया करार
MI Cape Town: एमआई केप टाउन ने अपनी टीम में पांच बड़े नामों को शामिल कर लिया। सभी पांचों खिलाड़ी साउथ अफ्रीका टी20 लीग में एमआई केप टाउन के लिए खेलेंगे।
MI Cape Town Squad: क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) अगले साल नई टी20 लीग की शुरुआत करने जा रही है। जिसके लिए टीमों की नीलामी जो चुकी। यह टी20 लीग अगले साल जनवरी में खेला जाएगा, जिसमें आईपीएल की छह फ्रेंचाइजियों ने टीमें खरीदी है। इसमें एक टीम मुंबई इन्डियन भी है।
मुंबई ने साउथ अफ्रीका टी20 में हिस्सा ले रही अपने टीम के नाम का एलान कर दिया है। उन्होंने अपनी टीम का नाम एमआई केप टाउन रखा है। वहीं, अब टीम ने पांच खिलाड़ियों के नाम भी घोषित कर दिए है, जिनके साथ उनका करार हुआ है।
यह पांच खिलाड़ी खेलेंगे एमआई के लिए
एमआई केप टाउन ने अगले साल जनवरी में शुरू हो रहे साउथ अफ्रीका की टी20 लीग के लिए टीम में कई बड़े नाम शामिल किए है। एमआई केप टाउन ने कागिसो रबाडा, डेवाल्ड ब्रेविस, राशिद खान, सैम करन और लियाम लिविंगस्टन को अपने टीम में जोड़ा है। इसके अलावा अभी खिलाड़ियों की नीलामी बाकी है, टीम और भी बड़े नामों को अपनी टीम में जोड़ना चाहेंगी।
एमआई केप टाउन के मलिक आकाश अंबानी ने कहा,"हमने मुंबई इंडियंस की तरह मजबूत कोर टीम बनाने की ओर कदम रख दिया है. मुझे राशिद खान, कगिसो रबाडा और लियाम लिविंगस्टोन का स्वागत करने में खुशी हो रही है."
CSK के लिए खेलते दिखेंगे फॉफ डू प्लेसिस
चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने भी साउथ अफ्रीका टी20 लीग में अपनी टीम खरीदी है। अभी तक उन्होंने अपनी नई टीम के नाम का ऐलान नहीं किया है। हालाँकि, यह बात सामने आ चुकी है कि साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज फॉफ डु प्लेसिस एक बार फिर सीएसके की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। प्लेसिस आईपीएल में बहुत लंबे समय तक सीएसके का हिस्सा रह चुके हैं। उन्हें 2011 में सीएसके की टीम में जोड़ा गया था। जिसके बाद 2021 तक वह इसी टीम के तरफ खेले। फिर आईपीएल 2022 से पहले टीम ने उन्हें छोड़ दिया और प्लेसिस आरसीबी से जुड़ गए।
साउथ अफ्रीका की टी20 लीग में आईपीएल का दबदबा
साउथ अफ्रीका में शुरू हो रही टी20 लीग में आईपीएल की छह टीमों ने फ्रेंचाइजी खरीदी है। फ्रेंचाइजी खरीदने वाली टीमों में मुंबई इंडियन्स (एमआई), चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके), दिल्ली कैपिटल्स (डीसी), लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी), राजस्थान रॉयल्स (आरआर) और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) की टीम शामिल है। हालाँकि, अभी तक मुंबई इंडियन्स के अलावा और किसी टीम ने अपनी नई टीम के नाम का ऐलान नहीं किया है।