मियामी: ओपन टेनिस टूर्नामेंट में रोजर फेडरर फाइनल में, इसनर से भिड़ने को तैयार

फेडरर ने अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए शापोवालोव को 6-2, 6-4 से पराजित किया। इस स्विस स्टार को अपने 50वें एटीपी मास्टर्स खिताब के लिये अब इसनर की चुनौती को समाप्त करना होगा।

Update:2019-03-30 13:47 IST

मियामी: रोजर फेडरर ने कनाडा के युवा स्टार डेनिस शापोवालोव को सीधे सेटों में हराकर मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया जहां उनका सामना जान इसनर से होगा।

ये भी देखें:राजनाथ ने पूछा- मोदी को बालाकोट हमले का श्रेय क्यों नहीं मिलना चाहिए

फेडरर ने अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए शापोवालोव को 6-2, 6-4 से पराजित किया। इस स्विस स्टार को अपने 50वें एटीपी मास्टर्स खिताब के लिये अब इसनर की चुनौती को समाप्त करना होगा।

ये भी देखें:स्लोवाकिया में शनिवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए किया गया मतदान

इसनर ने एक अन्य सेमीफाइनल में शापोवालोव के मित्र और हमवतन फेलिक्स आगुर अलिसीमे को 7-6 (7/3), 7-6 (7/4) से हराया। उन्होंने कुल 21 ऐस लगाये और वह 20 बार के चैंपियन फेडरर के खिलाफ यही प्रदर्शन दोहराने की कोशिश करेंगे।

(भाषा)

Tags:    

Similar News