मुंबई वनडे : रॉस टेलर-टॉम लेथम बने विलेन, भारत को 6 विकेट से रौंदा

कप्तान विराट कोहली (121) की शतकीय पारी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में जारी पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 281 रनों का लक्ष्य दिया है। टॉस;

Update:2017-10-22 21:45 IST

मुंबई: टॉम लाथम (नाबाद 103) और रॉस टेलर (95) की दोहरी शतकीय साझेदारी के दम पर न्यूजीलैंड ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में रविवार को भारत को छह विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम ने कप्तान विराट कोहली (121) के शतक के दम पर न्यूजीलैंड के सामने 281 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे मेहमान टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 284 रन बनाकर हासिल कर लिया।

न्यूजीलैंड की इस जीत में उसके गेंदबाजों ने भी अहम भूमिका निभाई। ट्रेंट बोल्ट ने चार और टिम साउदी ने तीन विकेट लेकर भारत की पारी को 280 रनों पर समाप्त कर दिया।

इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त ले ली है। दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में 25 अक्टूबर को खेला जाएगा।

Tags:    

Similar News