Neeraj Chopra Biography: कौन है नीरज चोपड़ा, जो जेवलिन थ्रो में सभी खिलाड़ी को पछाड़ पहुंचे टॉप पर, जानें यहां

Neeraj Chopra Biography: टोक्यो ओलंपिक के 13 दिन भारतीय खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने एथलेटिक्स मेंस जेवलिन थ्रो में अपने पहले ही प्रयास में फाइनल क्वालीफाई कर लिया है।

Newstrack :  Network
Published By :  Chitra Singh
Update: 2021-08-04 05:25 GMT

नीरज चोपड़ा (फाइल फोटो- सोशल मीडिया)

Neeraj Chopra Biography: टोक्यो ओलंपिक के 13 दिन (Tokyo Olympics Day 13) में भारत की शानदार शुरुआत हुई। भारतीय खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने एथलेटिक्स मेंस जेवलिन थ्रो (Athletics Men's Javelin throw) में अपने पहले ही प्रयास में फाइनल क्वालीफाई कर लिया है। नीरज की इस जीत के बाद पूरा देश झूम उठा है। चलिए जानते है कि कौन है नीरज चोपड़ा (Who is Neeraj Chopra), जिसने एथलेटिक्स जेवलिन थ्रो में सभी खिलाड़ियों को पछाड़ कर टॉप पर जा पहुंचा...

नीरज चोपड़ा कौन है (Neeraj Chopra Kaun hai)- नीरज चोपड़ा एक भारतीय ट्रैक और फील्ड एथ्लीट हैं, साथ ही वे भारतीय सेना (Indian Army) में जेसीओ (Junior Commissioned Officer) भी हैं। इन्होंने जापान में आयोजित टोक्यो ओलंपिक (Neeraj Chopra Tokyo Olympics) में एथलेटिक्स मेंस जेवलिन थ्रो (Athletics Men's Javelin throw) कम्पटिशन में अपना धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल क्वालीफाई किया है। इस कम्पटिशन में नीरज सभी खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए टॉप रहें।

नीरज चोपड़ा किस खेल से संबंधित हैं? (Neeraj Chopra Kis Khel Se Sambandhit Hai)

नीरज चोपड़ा जेवलिन थ्रो (Javelin throw) यानी भाला फेंक का खेल खेलते हैं। नीरज ने अपने खेल में लगातार पांच गोल्ड मेडल हासिल कर चुके हैं, वहीं साल 2016 में उन्होंने सिल्वर मेडल हासिल किया।

नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय (Neeraj Chopra Ka Jivan Parichay)

हरियाणा के पानीपत के रहने वाले नीरज चोपड़ा का जन्म 24 दिसंबर 1997 में हुआ था। वे मूल रूप से हरियाणा के खंडरा गांव के रहने वाले हैं। उनके पिता का नाम (Neeraj Chopra father) सतीश कुमार (Satish Kumar) और माता का नाम (Neeraj Chopra Mother) सरोज देवी (Saroj Devi) है। नीरज ने अपनी पढ़ाई चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज से की है। बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान नीरज ने पीएम केयर्स फंड में 2 लाख रुपये डोनेट किए थे।

मेडल रिकॉर्ड्स (Medal Records)

आपको बता दें कि नीरज ने 23 साल के उम्र (Neeraj Chopra Age) में लगातार पांच गोल्ड मेडल हासिल कर चुके हैं। नीरज ने अपना पहला गोल्ड मेडल साल 2016 में दक्षिण एशियाई खेल (South Asian Games) में जीता था, उन्होंने 82.23 मीटर का थ्रो करके पहला गोल्ड मेडल हासिल किया था। इसी खेल के साथ उन्होंने नेशनल रिकॉर्ड को टक्कर दिया था। इसी साल इन्होंने विश्व जूनियर चैंपियनशिप (World Junior Championships,2016) में दूसरा गोल्ड हासिल किया था। इसके बाद 2017 में गुवाहाटी/शिलांग में आयोजित किए गए एशियाई चैंपियनशिप में तीसरा गोल्ड, कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 (Commonwealth Games, 2018) में चौथा और 2018 में ही एशियाई खेल में पांचवा गोल्ड मेडल हासिल किया।

नीरज चोपड़ा की हाइट (Neeraj Chopra Height)- 5 फीट 10 इंच।

नीरज चोपड़ा का पर्सनल बेस्ट (Neeraj Chopra personal best)

नीरज ने पिछले साल टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने के बाद मार्च में इंडियन ग्रांज प्रीक्स (Indian Grand Prix) में 88.07 मीटर का पर्सनल बेस्ट प्रदर्शन किया था।

नीरज चोपड़ा का इंस्टाग्राम (Neeraj Chopra instagram)- @neeraj____chopra

नीरज चोपड़ा का ट्विटर (Neeraj Chopra Twitter)- @Neeraj_chopra1

नीरज चोपड़ा का नेट वर्थ (Neeraj Chopra Net Worth)- 1 मिलियन- 5 मिलियन डॉलर (2020)।

Tags:    

Similar News