Paris Olympic 2024: नीरज चोपड़ा की मां ने अपने बेटे को हराने वाले पाकिस्तानी को लेकर दिया दिल छू लेने वाला बयान, सुनकर पाकिस्तानी भी करेंगे तारीफ
Paris Olympic 2024: नीरज चोपड़ा के सिल्वर मेडल जीतने के बाद नीरज की मां ने अपने बेटे की सफलता पर जतायी खुशी, साथ ही गोल्ड जीतने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ी अरशद नदीम को लेकर कही बड़ी बात
Paris Olympic 2024: बेटे ने देश की झोली में एक के बाद एक लगातार दूसरे ओलंपिक में पदक दिलाया। बेटा भले ही गोल्ड मेडल से चूक गया, लेकिन सिल्वर मेडल दिलाकर देश को खुश कर दिया। बेटे को गोल्ड ना जीत पाने का अफसोस जरूर है, लेकिन मां तो मां है.... मां तो सिल्वर में भी इतनी खुश है जैसे बेटे ने गोल्ड जीता हो.... मां तो मां होती है, चाहे बेटा हिंदुस्तानी हो या पाकिस्तानी... भले ही अपना बेटा गोल्ड ना जीता हो.... लेकिन पाकिस्तानी बेटे के गोल्ड जीतने पर भी हिंदुस्तानी मां बहुत खुश है।
नीरज चोपड़ा की मां ने पाकिस्तानी अरशद नदीम पर कही बड़ी बात
जी हां.... हम यहां हमारे देश के बेटे नीरज चोपड़ा की मां की बात कर रहे हैं। नीरज चोपड़ा ने गुरुवार को देश के नाम सिल्वर मेडल किया। इसके बाद पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। नीरज चोपड़ा इस बार गोल्ड से चूक गए और दूसरे स्थान के साथ सिल्वर को अपने नाम किया। पेरिस ओलंपिक में जेवलिन प्रतिस्पर्धा के फाइनल राउंड में नीरज चोपड़ा को पाकिस्तान के अरशद नदीम ने पीछे करते हुए गोल्ड जीता। इसके बावजूद भी नीरज चोपड़ा की मां ने पाकिस्तानी बेटे को लेकर दिल छू लेने वाली बात कही। नीरज की मां ने अपने बेटे की कामयाबी पर खुशी जताने के साथ ही पाकिस्तान के अरशद नदीम को भी गोल्ड जीतने पर दिल छू लेने वाली बात कहते हुए अपना ही बेटा बताया।
नीरज चोपड़ा की कामयाबी से खुश ही मां सरोज देवी
नीरज चोपड़ा के सिल्वर मेडल जीतने के बाद नीरज की मां सरोज देवी ने कहा कि, “बेशक नीरज गोल्ड मेडल से चूक गया, लेकिन उसका सिल्वर मेडल जीतना भी बहुत बड़ी बात है, क्योंकि उसने चोट से उबरने के बाद वापसी की थी। दुनिया का सबसे बड़ा इवेंट खेला और सिल्वर मेडल जीता। इसलिए उन्हें गोल्ड मेडल चूकने का अफसोस नहीं है। उनके लिए सिल्वर मेडल भी गोल्ड के बराबर हैं। वे बेटे के खेल प्रदर्शन से खुश हैं।“
पाकिस्तान का नदीम भी मेरे बेटे जैसा, उनसे मेहनत से जीता गोल्ड- सरोज देवी
इसके बाद हमारे गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा की मां ने आगे पाकिस्तानी गोल्ड मेडलिस्ट अरशद नदीम को लेकर दिल छू लेने वाली बात कही। नीरज की मां ने कहा कि, “नीरज ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और हम उनकी वापसी पर उनका भव्य स्वागत करेंगे। नीरज को चूरमा बहुत पसंद है, इसलिए वह इसे बनाएंगी। नीरज गोल्ड मेडल नहीं जीता। नदीम ने गोल्ड जीता है और वह भी हमारा ही बेटा है। वो भी यहां तक बहुत मेहनत करके पहुंचा है।“