न्यूजीलैंड को अफगानिस्तान की स्पिन से निबटना होगा

न्यूजीलैंड ने अभी तक अपने दोनों मैच जीते हैं और वह विजय अभियान जारी रखना चाहेगा लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ अपेक्षाकृत छोटे लक्ष्य को हासिल करने के लिये उसे काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। रोस टेलर के 82 रन की मदद से कीवी टीम ने यह मैच दो विकेट से जीता था।

Update: 2019-06-07 05:47 GMT

टांटन: पिछले मैच में बांग्लादेश के स्पिनरों के सामने कुछ विषम पलों से गुजरने वाले न्यूजीलैंड को शनिवार को यहां विश्व कप के अपने अगले मैच में अफगानिस्तान की इसी तरह की चुनौती का सामना करना पड़ेगा।

न्यूजीलैंड ने अभी तक अपने दोनों मैच जीते हैं और वह विजय अभियान जारी रखना चाहेगा लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ अपेक्षाकृत छोटे लक्ष्य को हासिल करने के लिये उसे काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। रोस टेलर के 82 रन की मदद से कीवी टीम ने यह मैच दो विकेट से जीता था।

ये भी देंखे:World Cup 2019: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 15 रनों से हराया

यह न्यूजीलैंड की दूसरी जीत है। इससे पहले उसने श्रीलंका को आसानी से दस विकेट से हराया था। टेलर ने भी माना कि एशियाई टीमों के खिलाफ स्पिन का अच्छी तरह से सामना करना जीत के लिये अहम है।

टेलर ने कहा, ‘‘अफगानिस्तान के पास कई अच्छे स्पिनर हैं और मुझे लगता है कि इस पर ध्यान देना जरूरी है। लेकिन हमने अब तक दोनों मैच जीते हैं और हम अपना विजय अभियान जारी रखने में सक्षम हैं। ’’

न्यूजीलैंड गेंदबाजी में अपने तेज गेंदबाजों पर निर्भर है। मैट हेनरी अब तक तो मैच में सात विकेट ले चुके हैं तथा ट्रेंट बोल्ट और लॉकी फर्गुसन ने उनका अच्छा साथ दिया है। बल्लेबाजी में टीम कप्तान केन विलियमसन और टेलर पर काफी निर्भर है।

अफगानिस्तान ने अब तक अपने दोनों मैच गंवाये हैं लेकिन दोनों में उसने कड़ी चुनौती पेश की। राशिद खान को मोहम्मद नबी के साथ मिलकर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी। नबी ने श्रीलंका के खिलाफ पिछले मैच में 30 रन देकर चार विकेट लिये थे।

लेकिन अफगानिस्तान के लिये उसकी बल्लेबाजी चिंता का विषय है। पिछले मैच में उसके सामने डकवर्थ लुईस पद्वति से 41 ओवर में 187 रन का लक्ष्य था लेकिन उसकी टीम 152 रन पर आउट हो गयी थी।

ये भी देंखे:जावड़ेकर बोले-‘भारत का वन आच्छादित क्षेत्र पिछले पांच साल में एक फीसदी बढ़ा’

अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदीन नायब ने श्रीलंका से हार के बाद कहा था, ‘‘हमें अपनी बल्लेबाजी में सुधार की जरूरत है। हमें अधिक साझेदारी निभानी होंगी।’’

(भाषा)

Tags:    

Similar News