रियो डी जेेनेरियो पहुंची ओलंपिक मशाल, कल से शुरू होगा खेलों का महाकुंभ

Update: 2016-08-04 10:09 GMT

रियो डी जेनेरियो: ब्राजील के कई शहरों से गुजरकर ओलंपिक मशाल अब रियो डी जेनेरियो पहुंच गई है। रियो के मेयर एडुआर्डो पेस ने मशाल का स्वागत किया। इस मशाल को ब्राजील के पूर्व ओलंपिक खिलाड़ियों की अगुवाई में एक नाव के जरिए ग्वानाबारो बे शहर के पार ले जाया गया। साथ ही साल 1972 में हुए ओलंपिक में मारे गए लोगों के लिए एक मिनट का मौन भी रखा गया।

खेलों का यह महाकुंभ 5 अगस्त से शुरू होगा और 21 अगस्त तक चलेगा।

ब्राजील के राष्ट्रपति डिल्मा रोसेफ ने रियो ओलंपिक के लिए नीले, हरे रंग की किरणों वाली खूबसूरत मशाल का अनावरण किया था। इस मशाल को कई तरह के रंगों से तैयार किया गया। इसमें सफेद मशाल के ऊपरी हिस्से में नीली और हरे रंग की किरणें बनाई गईं। इस बार रियो ओलंपिक में 207 देश हिस्सा ले रहे हैं।

 

 

 

Similar News