T20 World Cup 2022 PAK vs ZIM: टी20 विश्व कप में 27 अक्टूबर आज को पाकिस्तान और जिम्बाब्वे की भिड़ंत हो रही है। यह मैच ऑस्ट्रेलिया के पर्थ स्टेडियम में शाम साढ़े 4 बजे से खेला जा रहा है। आपको बता दें, कि जिम्बाब्वे की कमान क्रेग एर्विन के हाथों में होगी तो वहीं पाकिस्तान की टीम का नेतृत्व बाबर आज़म करते नजर आएंगे। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान को अपने पहले ही मुकाबले में भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। जबकि ज़िम्बाब्वे की टीम का पहला मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ़ बारिश के कारण रद्द हो गया था। आज के मैच में जिम्बाब्वे की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); PAK और ZIM की टीम स्क्वाडपाकिस्तान टीम - बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, उस्मान कादिर.जिम्बाब्वे टीम - क्रेग एर्विन (कप्तान), रयान बर्ल, रेजिस चकाबवा, तेंदई चटारा, ब्रैडली इवांस, ल्यूक जोंगवे, क्लाइव मडांडे, वेस्ली मधेवेरे, वेलिंगटन मसाकाद्जा, टोनी मुनयोंगा, ब्लेसिंग मुजरबानी, रिचर्ड नगारवा, सिकंदर रजा, मिल्टन शुंबा और सीन विलियम्स।