PBKS vs DC IPL Highlights Update: पंजाब किंग्स ने 4 विकेट से जीता पहला मैच, ऋषभ पंत का किया हार से स्वागत
PBKS vs DC IPL Highlights Update: आईपीएल 2024 का दूसरा मुकाबला शनिवार को चंडीगढ़ में स्थित MYS अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है
PBKS vs DC IPL Highlights Update: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का दूसरा मुकाबला शनिवार (23 मार्च 2024) को दोपहर 3:30 बजे से पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। इसी मैच के साथ ऋषभ पंत तकरीबन डेढ़ साल बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर रहे थे। दिल्ली के कप्तान को देखने के लिए स्टेडियम में फैंस का हुजूम भी उमड़ पड़ा। मैच काफी रोमांचक रहा, पंजाब के खेमे में इस बार 4 विकेट से जीत प्राप्त हुई।
मैच का हाल
पंजाब किंग्स की टीम के कप्तान शिखर धवन ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को शुरुआती ओवरों में ही शिकंजे में कस लिया। दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर के बाद 09 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। टीम की ओर से साई हॉप ने सर्वाधिक 33 रन बनाए, तो वहीं अभिषेक पोरेल ने भी 32 रन बनाए। पंजाब की ओर से पारी में अर्शदीप सिंह तथा हर्षल पटेल ने 02-02 विकेट लिए।
इसके बाद पंजाब किंग्स की पारी की शुरुआत होती है, टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो ने अच्छी शुरुआत दी। 03 ओवर के बाद टीम का स्कोर 34 रन था। इसके बाद भी खिलाड़ियों ने आक्रामक रूप जारी रखा। लेकिन, एक के बाद एक विकेट पतन ने मोमेंटम को थोड़ा भंग कर दिया। हालांकि सैम करन ने आईपीएल 2024 का पहला अर्थशतक लगाकर टीम की जीत को सुनिश्चित किया।
पंजाब की ओर से उन्होंने सर्वाधिक 63 रन बनाए। जबकि उनके बाद लियाम लिविंगस्टोन के नाबाद 38 रन बनाकर हाईएस्ट स्कोरर रहे। दिल्ली की ओर से कुलदीप यादव तथा खलील अहमद को सर्वाधिक 2-2 विकेट मिले। टीम ऋषभ पंत की वापसी वाले मैच में ही हार गई। वहीं शिखर ने अपनी टीम को जीत के साथ 2 अंक दिए।
शिखर धवन की कप्तानी में पंजाब किंग्स की टीम ने 04 विकेट से आईपीएल 2024 का अपना पहला मैच जीत लिया। दिल्ली कैपिटल्स ऋषभ पंत की वापसी वाले मैच में भी जीत नहीं पाई।
आखिरी ओवर से पहले 19वें ओवर में पंजाब किंग्स की टीम ने अपने 02 विकेट गंवा दिए। जिसके कारण टीम 19 ओवर के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 169 रन तक पहुंची। यहां से टीम को 6 गेंद में अभी पीछे 6 रनों की जरूरत है।
पंजाब किंग्स की टीम को 5वां झटका लग गया। ऑलराउंडर सैम करन खलील अहमद की बॉल पर क्लीन बोल्ड हो गए। उन्होंने इस मैच में पंजाब की टीम की जीत को सुनिश्चित करते हुए 47 गेंद में 63 रन बनाए।
आपको बताते चलें कि पंजाब किंग्स की टीम ने 18 ओवर के बाद 04 विकेट के नुकसान पर 165 रन बना लिए। यहां से टीम को बचे हुए दो ओवर में यानी 12 बॉल में केवल 10 रन की जरूरत है, जबकि 6 विकेट अभी भी हाथ में है।
पंजाब किंग्स लक्ष्य का पीछा करते हुए काफी बढिया प्रदर्शन कर रही है। अभी भी 16 ओवर के बाद टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 136 रन है। यहां से 24 बॉल में 39 रनों की दरकार पंजाब किंग्स को है। इस बीच टीम की ओर से ऑलराउंडर सैम करन ने आईपीएल 2024 का पहला अर्धशतक भी जड़ दिया।
174 रनों का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने अपना चौथा विकेट भी खो दिया। जितेश शर्मा ने 09 गेंद में 09 रन बनाकर पंजाब की एक उम्मीद को तोड़ा। कुलदीप यादव की गेंद पर ऋषभ पंत ने उन्हें स्टंप आउट किया।
पंजाब किंग्स की टीम ने प्रभसिमरन सिंह के रूप में अपना तीसरा विकेट खो दिया। उन्होंने लगभग 150 के स्ट्राइक रेट से 17 बॉल में 26 रन बनाए। वह काफी बढ़िया बल्लेबाजी भी कर रहे थे। डेविड वार्नर के हाथों कैच करवाकर कुलदीप यादव ने उनको वापस पवेलियन भेजा।
आपको बताते चलें कि पावरप्ले में 60 रन जुटा चुकी पंजाब किंग्स ने 7 ओवर की समाप्ति के बाद 02 विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिए हैं। यहां से टीम को 78 गेंद में केवल 108 रनों की जरूरत है।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए शानदार चौथा ओवर निकालने के बाद 5वें ओवर की तीसरी बॉल पर फील्डिंग के दौरान इशांत शर्मा चोटिल हो गए, भागते हुए उनका पैर मुड़ गया। उन्होंने इस दौरान गेंद को पकड़ा, लेकिन पैर पर लगी गंभीर चोट के कारण उन्हें लाइव मैच में मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा।
सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े होकर दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से आउट हो गए। उनके रन आउट का क्रेडिट तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को मिला। जॉनी बेयरस्टो ने 03 गेंद में 02 चौकों के साथ 9 रन बनाए। इशान्त शर्मा का यह ओवर दिल्ली के सबसे खास ओवर रहा।