PM मोदी बोले- बच्चों को खेलों में हिस्सा लेने के लिए करें प्रोत्साहित

पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार (25 जून) को रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में देश को संबोधित करते हुए कहा कि अभिभावकों को अपने बच्चों को पढ़ाई के साथ ही खेलों में हिस्सा लेने के लिए भी प्रेरित करना चाहिए।;

Update:2017-06-25 13:28 IST

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार (25 जून) को रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में देश को संबोधित करते हुए कहा कि अभिभावकों को अपने बच्चों को पढ़ाई के साथ ही खेलों में हिस्सा लेने के लिए भी प्रेरित करना चाहिए।

उन्होंने कहा, "इन दिनों हम देख रहे हैं कि हमारे युवाओं का खेलों में रुझान बढ़ रहा है। यह साफ दिखाई दे रहा है कि हमारी नई पीढ़ियों को शिक्षा के साथ ही खेलों में भी अपना भविष्य नजर आ रहा है। हमारे खिलाड़ी अपने कौशल और उपलब्धियों से देश के लिए ख्याति भी अर्जित करते हैं।"

यह भी पढ़ें .... PM मोदी बोले- आपातकाल देश के इतिहास में सबसे काला अध्याय, कोई नहीं भूल सकता

पीएम मोदी ने कहा, "हम खेलों को जितना बढ़ावा देंगे, हमें उतनी ज्यादा खेल भावना देखने को मिलती है। खेल व्यक्तित्व विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। खेलों का संपूर्ण शारीरिक विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान है।"

पीएम ने कहा कि अगर बच्चों की खेलों में रुचि है तो उन्हें इसके अवसर दिए जाने चाहिए।

यह भी पढ़ें .... PM मोदी ने की ‘मन की बात’, ईद और जगन्नाथ रथ यात्रा की दी बधाई, इमरजेंसी का किया जिक्र

मोदी ने कहा, "उन्हें पढ़ाई भी करनी चाहिए। अगर वे पढ़ाई में अच्छा कर सकते हैं, तो उन्हें अवश्य करना चाहिए, लेकिन अगर उनकी खेलों में क्षमता और रुचि है तो स्कूल, कॉलेज, परिवार और उनके आसपास के सभी लोगों को उन्हें बढ़ावा देना चाहिए।"

पीएम मोदी ने कहा कि हर किसी को आगामी ओलंपिक्स के लिए सपना देखना चाहिए, क्योंकि भारत में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है।

--आईएएनएस

 

Tags:    

Similar News