ग्रीन पार्क मैच: कौन था नयन को होटल में एंट्री दिलाने वाला रसूखदार, वीडियो खंगालने में जुटी पुलिस
वीडियो में दिखता है कि नयन शाह होटल में पहुंच कर एक कर्मचारी से मोबाइल फोन पर किसी की बात कराता है। इसके बाद ही उसे वीवीआईपी ट्रीटमेंट मिलना शुरू हो जाता है और कर्मचारी उसका लगेज थाम कर उसे अंदर ले जाता है।
कानपुर: ग्रीन पार्क में 10 मई को खेले गये गुजरात लॉयंस और दिल्ली डेयरडेविल्स मैच के दौरान सट्टेबाजी मामले में एक नया खुलासा हुआ है। पुलिस को होटल लैंड मार्क में बुकी के लिए काम करने वाले नयन शाह के प्रवेश का वीडियो मिला है।
होटल लैंड मार्क में प्रवेश के लिए नयन शाह ने होेटल कर्मचारी से किसी की बात कराई थी, जिसके बाद उसे वीवीआईपी ट्रीटमेंट मिला था। बता दें कि मैच के दौरान क्राइम ब्रांच ने तीन सट्टेबाजो को दबोचा था।
सट्टेबाज को वीवीआईपी ट्रीटमेंट
होटल लैंड मार्क के इस वीडियो में नयन शाह उस वक्त होटल में दाखिल होता है जब होटल कर्मचारी, अधिकारी और मीडिया के लोग टीम का इंतजार कर रहे थे।
वीडियो में दिखता है कि नयन शाह होटल में पहुंच कर एक कर्मचारी से मोबाइल फोन पर किसी की बात कराता है।
इसके बाद ही उसे वीवीआईपी ट्रीटमेंट मिलना शुरू हो जाता है और यहां तक कि कर्मचारी उसका लगेज थाम कर उसे अंदर ले जाता है।
बता दें, कि टीम मौजूदगी के समय किसी बाहरी को होटल में जगह नहीं दी जाती।
कौन था वह...
लेकिन होटल कर्मचारी नयन शाह को लेकर उसके कमरे तक छोड़ता है। यानी नयन शाह का रूम होटल में पहले से बुक था।
सवाल यह है कि यह रूम किसने बुक कराया था, और कैसे उसका रूम परंपरा के विरुद्ध बुक कर दिया गया।
सामान्य तौर पर जब ग्रीन पार्क में मैच होता है, तो पूरा होटल केवल खिलाडियों, टीम मैनेजमेंट और गेस्ट के लिए बुक हो जाता है।
वीडियो के आधार पर पुलिस यह जानकारी करने में जुटी है की नयन शाह ने फोन पर कर्मचारी की किससे बात कराई थी।
इस सिलसिले में उस कर्मचारी से पूछताछ की जा रही।
माना जा रहा है कि नयन शाह किसी रसूखदार के लिए काम करता है और जांच में कई बड़े नामों का खुलासा हो सकता है।
आगे स्लाइड्स में देखिये कुछ और फोटोज...