IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज की भविष्यवाणी, भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज में विराट कोहली होंगे सबसे खास

IND vs SA: विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर टी-20 और वनडे सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन वो टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे।

Report :  Kalpesh Kalal
Update:2023-12-11 10:34 IST

IND vs SA (Source_Social Media)

IND vs SA: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है। इस दौरे पर टीम ने अपने मिशन का आगाज कर लिया है, जहां 3 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच बारिश से धुल गया। भारतीय टीम में इस दौरे पर लिमिटेड ओवर्स की सीरीज में टीम इंडिया की रन मशीन विराट कोहली नहीं खेल रहे हैं। किंग कोहली इस दौरे के टी-20 सीरीज के साथ ही वनडे सीरीज से दूर हैं, लेकिन 26 दिसंबर से शुरू होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में वो फिर से मैदान में अपना जलवा दिखाएंगे।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में होंगी विराट कोहली पर नजरें

पिछले ही महीनें भारत की मेजबानी में खत्म हुए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान विराट कोहली का विकराल रूप देखा गया। इस पूरे टूर्नामेंट में किंग कोहली जबरदस्त फॉर्म में दिखें, जिन्होंने केवल 11 मैच में 765 रन बनाए थे। उस लाजवाब फॉर्म को देखते हुए अब उनसे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में भी काफी उम्मीदें हैं। कोहली को वैसे भी दक्षिण अफ्रीका की पिचें खूब रास आती है, जहां वो इन उछाल भरी पिचों पर काफी कुशल दिखते हैं।

विराट कोहली को लेकर जैक कालिस ने की भविष्यवाणी

भारत के इस स्टार बल्लेबाज ने साउथ अफ्रीकन की बाउंसी पिच पर टेस्ट में बहुत ही कमाल की बल्लेबाजी की है, वहां पर वो 14 टेस्ट पारियों में 2 शतक और 3 अर्धशतकों की मदद से करीब 52 की औसत से 719 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। जिसके बाद अब उनसे इस दौरे पर भी काफी उम्मीद हैं। जिसमें दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी जैक कालिस तक ने कोहली की फॉर्म को लेकर भविष्यवाणी की है। कोहली के लिए कालिस ने इस दौरे पर बड़े रन बनाने का अनुमान लगाया है।

जैक कालिस ने माना, कोहली अपने अनुभव से यहां हो सकते हैं सफल

दक्षिण अफ्रीका के महानतम ऑलराउंडर खिलाड़ी रहे जैक कालिस ने विराट कोहली को लेकर स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए कहा कि, “वह एक बड़ा खिलाड़ी है, चाहें वह कहीं भी हो। उन्होंने यहां दक्षिण अफ्रीका में भी काफी खेला है और उन्हें यहां पर सफलता भी मिली है। वह उस ज्ञान को अपनी टीम के दूसरे खिलाड़ियों, खासकर युवाओं तक पहुंचा सकेंगे।”

विराट कोहली जबरदस्त फॉर्म में, टेस्ट सीरीज में निभाएंगे अहम भूमिका- कालिस

इसके बाद इस दिग्गज बल्लेबाज ने विराट कोहली के लिए इस सीरीज को काफी बड़ा और अहम माना है। कालिस को विराट कोहली की फॉर्म को देखते हुए यहां इस टेस्ट सीरीज में अच्छे रनों की उम्मीद है। उन्होंने आगे कहा कि, “मुझे यकीन है कि वह यहां दक्षिण अफ्रीका में बड़ी सीरीज खेलना चाहेंगे। वह अच्छी फॉर्म में हैं। मुझे लगता है कि वह भारत की मदद करने में मुख्य भूमिका निभाएंगे। अगर उन्हें यहां जीतना है तो उन्हें अच्छी सीरीज बनानी होगी।”

Tags:    

Similar News