Tokyo Olympics: पुशअप्स करते-करते राज्यवर्धन राठौर देख रहे थे पीवी सिंधु का मैच, सोशल मीडिया पर वायरल
tokyo olympics: बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन कर दिया है। उन्होंने इतिहास रच दिया है। जिसके बाद से उन्हें लगातार सोशल मीडिया पर बधाइयाँ मिल रही है।;
टोक्यो ओलंपिक में भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन कर दिया है। लगातार दूसरी बार ओलंपिक में पीवी सिंधु ने जीत हासिल कर अपनी जगह बनाई । उन्होंने इतिहास रच दिया है। जिसके बाद से उन्हें लगातार सोशल मीडिया पर बधाई दी जा रही है। देखते ही देखते उनकी तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो गई। अब उनकी तैयारी 2024 में होने वाले ओलंपिक खेल के लिए होगी। जिसके लिए वो अभी से जीत की तैयारी में जुट जाएंगी। ओलंपिक में भारत की तरफ से खेल रही पीवी सिंधु का हौसला बढ़ाने वालों की कमी नहीं दिखी। हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें ओलंपिक पदक विजेता रह चुके कर्नल राज्यवर्धन राठौर पुशअप्स करते दिखाई दिए। अब आप सोच रहे होंगे इसमें क्या ख़ास बात है? इस वीडियो में ख़ास बात ये है कि राज्यवर्धन राठौर पुशअप्स करते हुए पीवी सिंधु का मैच देख रहे हैं।
राज्यवर्धन राठौर के सामने एक लैपटॉप रखा हुआ है जिसमें पीवी सिंधु ओलंपिक में बैडमिंटन मैच खेलती दिख रही हैं। वहीं लैपटॉप के सामने राज्यवर्धन राठौर लगातार पुशअप्स कर रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने पीवी सिंधु को जीत के लिए बधाई दी है।
रह चुके हैं ओलंपिक पदक विजेता
आपको बता दें, राज्यवर्धन राठौर इस वक़्त बीजेपी सांसद हैं। इसके अलावा वो ओलंपिक पदक विजेता, पूर्व निशानेबाजी एथलीट और एक रिटायर्ड भारतीय सेना अधिकारी रह चुके हैं। राज्यवर्धन राठौर अभी जयपुर ग्रामीण सीट से सांसद हैं। उन्होंने 2004 में समर ओलंपिक में पुरुषों के डबल ट्रैप इवेंट में एक रजत पदक जीता है। इसके अलावा उनके पास डबल ट्रैप शूटिंग के लिए विभिन्न चैंपियनशिप में 25 अंतरराष्ट्रीय पदक हैं।
पुरस्कार और मान्यताएं
1989 - "ब्लेज़र" (राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, पुणे, भारत में सर्वोच्च खेल पुरस्कार)।
1990 - सिख रेजिमेंट गोल्ड मेडल (भारतीय सैन्य अकादमी में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के लिए)।
1990 - स्वॉर्ड ऑफ ऑनर (भारतीय सैन्य अकादमी में सर्वश्रेष्ठ ऑल राउंड ऑफिसर कैडेट के लिए)
मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया में 2006 के राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान भारत के लिए चुने गए ध्वजवाहक थे
बीजिंग, चीन में 2008 के समर ओलंपिक के दौरान राज्यवर्धन राठौर भारत के लिए चुने गए ध्वजवाहक थे।
2003–2004 अर्जुन पुरस्कार
2004- 2005 - राजीव गांधी खेल रत्न (भारत का सर्वोच्च खेल सम्मान)
2005 – पद्म श्री