नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को चैंपियंस ट्रॉफी के शुरू होने से ठीक पहले बड़ा झटका तब लगा जब प्रसिद्ध इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने इसकी प्रशासक समिति से इस्तीफा दे दिया। रामचंद्र गुहा ने इसके पीछे निजी कारण बताए हैं। यही नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने भी गुहा को उनके कार्यों से मुक्त कर दिया है। गुहा ने गुरुवार (01 जून) को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि उन्होंने रविवार को अपना इस्तीफा समिति के चेयरमैन विनोद राय को सौंप दिया है।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई पर लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों के बाद पूर्व कैग विनोद राय की अध्यक्षता में एक 4 सदस्यीय प्रशासक समिति का गठन किया था, रामचंद्र गुहा इन्हीं में से एक थे।