हो गया खुलासा : IPL-11 के लिए जनवरी में होगी नीलामी, 80 करोड़ पहुंचा बजट

बीसीसीआई अब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तैयारियों में लग गया है। अगले सीजन के लिए जनवरी में खिलाड़ियों की नीलामी की जाएगी।

Update: 2017-12-20 05:29 GMT

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तैयारियों में लग गया है। यही कारण है कि मंगलवार को बोर्ड ने ऐलान कर दिया कि अगले सीजन के लिए 27 और 28 जनवरी को बेंगलुरू में खिलाड़ियों की नीलामी की जाएगी। बताते चलें, इस मामले की सूचना बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी है।

बताया जा रहा है कि पहले सीजनों के लिए भी खिलाड़ियों की बेंगलुरू में नीलामी की गई थी। इस वजह से वह इस बार भी फ्रेंचाइजी की पहली पसंद बेंगलुरू है। वहीं, इस मामले में अधिकारी का कहना है कि, ‘हां, नीलामी बेंगलुरू में 27 और 28 जनवरी को होगी। जहां खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी।’

इस साल की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें दो साल के प्रतिबंध के बाद हिस्सा ले रही हैं। नीलामी में एक टीम की राशि 66 करोड़ से बढ़ाकर 80 करोड़ कर दी गई है। एक फ्रेंचाइजी पांच खिलाड़ियों को अपने साथ बनाए रख सकती है।

Tags:    

Similar News