चेन्नई की टीम में धोनी का ना होना हमारे लिए फायदेमंद रहा: रोहित

मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि शुक्रवार को यहां चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के बीमारी के कारण मैदान पर नहीं उतरने से उनकी टीम को काफी

Update:2019-04-27 14:48 IST

चेन्नई: मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि शुक्रवार को यहां चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के बीमारी के कारण मैदान पर नहीं उतरने से उनकी टीम को काफी फायदा हुआ। इस करिश्माई कप्तान की गैरमौजूदगी में मुंबई की टीम ने चेन्नई को 46 रन से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाओं को मजबूत किया।

रोहित ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ एमएसडी (धोनी) के टीम में नहीं होने से हमें काफी फायदा मिला। उनकी मौजूदगी से चेन्नई की टीम को काफी फायदा होता है। धोनी की गैरमौजूदगी में उनके लिए लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल है।’’

मैच में 67 रन की पारी खेलने वाले इस बल्लेबाज ने कहा, ‘‘मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि चेन्नई सुपरकिंग्स को उनकी कमी काफी महसूस होगी। वह बीमार है और यह उनके नियंत्रण में नहीं है।’’ रोहित के लिए आईपीएल की मौजूदा सत्र में यह पहली अर्धशतकीय पारी थी।

यह भी पढ़ें......हमें चेन्नई में बेहतर विकेट की जरूरत : दीपक चाहर

उन्होंने कहा, ‘‘ यह एक संतोषजनक पारी थी। मैं 30, 40 रन बना रहा था लेकिन उसे अर्धशतक में नहीं बदल पा रहा था। मैं किसी भी समय अपने फार्म को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं था क्योंकि गेंद को अच्छे से हिट कर रहा था। ’’

यह भी पढ़ें.....धोनी पर सिर्फ 50 प्रतिशत जुर्माना लगाना बचकाना: बिशन सिंह बेदी

धोनी की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाल रहे सुरेश रैना ने हार के लिए बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन को जिम्मेदार ठहराया।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। हम हर 2-3 ओवर में विकेट गंवा रहे थे, ऐसे में हमारे बल्लेबाजों को ज्यादा जिम्मेदार लेने की जरूरत है। पूरे सत्र में हमारी गेंदबाजी अच्छी रही है। हमें लगा की 155 रन के लक्ष्य को हासिल की जा सकती है लेकिन हमने पावर प्ले और बीच के ओवरों में काफी विकेट गंवा दिये।’’

Tags:    

Similar News