RR vs GT IPL Match Highlights: गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को उन्हीं के घर में 3 विकेट से हराया

RR vs GT IPL Match Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 24वां मैच राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच जयपुर में बुधवार (10 अप्रैल 2024) को खेला गया।

Update: 2024-04-10 13:09 GMT

RR vs GT IPL Match Highlights (Photo. IPL)

RR vs GT IPL Match Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 24वां मैच राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच जयपुर में स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम में बुधवार (10 अप्रैल 2024) को खेला गया। गुजरात टाइटंस की ओर से युवा क्रिकेटर शुभमन गिल नेतृत्व की जिम्मेदारी निभाई। जबकि राजस्थान रॉयल्स की ओर से कप्तानी का बोझ संजु सैमसन के कंधों पर थी। गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। वहीं मैच भी उन्हीं की टीम के नाम रहा। गुजरात ने राजस्थान को इस मैच में 3 विकेट से मात दी।

मैच का हाल

आपको बताते चलें कि इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि उनका यह फैसला काफी हद तक सही भी साबित हुआ, क्योंकि राजस्थान की टीम ने शुरुआती 6 ओवर के दौरान ही यशस्वी जायसवाल तथा जोस बटलर का विकेट खो दिया। हालांकि इसके बाद गुजरात टाइटंस के सामने 2 सबसे बड़ी मुसीबतें खड़ी हो गई, जिनका परिचय संजू सैमसन तथा रियान पराग के रूप में हुआ।

दोनों खिलाड़ियों ने राजस्थान रॉयल्स के लिए एक बेहतरीन शतकीय साझेदारी कर टीम के स्कोर को लगभग 200 रनों के करीब पहुंचाया। इस दौरान रियान पराग 48 गेंद में 76 रन बनाकर आउट हुए जबकि संजू सैमसंग आखिर तक नाबाद खड़े रहे। उन्होंने 38 गेंद में नाबाद 68 रनों की पारी खेली। इन दोनों की शानदार बल्लेबाजी के कारण ही टीम का स्कोर 20 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 196 रनों तक जा पहुंचा।

यहां से गुजरात टाइटंस की टीम को 197 रनों का टारगेट मिला। इस टारगेट का पीछा करते हुए टीम के लिए कप्तान और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने साई सुदर्शन के साथ मिलकर अच्छी शुरुआत दी। दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी की। हालांकि साई सुदर्शन के 35 रनों पर आउट हो जाने के बाद पारी एक बार फिर से लड़खड़ा गई। क्योंकि एक तरफ से लगातार विकेट का पतन जारी था।

जबकि दूसरे छोर पर शुभमन गिल अभी भी डटे हुए थे। उन्होंने टीम की जीत को सुनिश्चित करने के लिए 163.64 के स्ट्राइक रेट से 44 गेंद में 72 रनों की पारी खेली। गिल के आउट हो जाने के बाद मुकाबला काफी हद तक रोमांचक हो गया। गुजरात की जीत में राहुल तेवतिया (22 रन), शाहरुख खान (14 रन) तथा राशिद खान (24*) का अहम किरदार रहा। आखिरी ओवर में राशिद खान की सूझबूझ के कारण ही टीम को 3 विकेट से शानदार जीत मिली। हालांकि अभी भी अंक तालिका में गुजरात टाइटंस छठे स्थान पर ही है।

Live Updates
2024-04-10 18:20 GMT

राशिद खान के आखिरी चौके ने राजस्थान रॉयल्स के मुंह से जीत को छीनकर गुजरात टाइटंस की झोली में डाला। अभी तक सीजन में अपराजित राजस्थान रॉयल्स को गुजरात ने उन्हीं के घर में 3 विकेट से हराया।

2024-04-10 17:39 GMT

गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल भी आखिरकार अपनी टीम का साथ छोड़कर पवेलियन लौट गए। मैच में उन्होंने लगभग 165 के स्ट्राइक रेट से 44 गेंद में 72 रनों की पारी खेली।

2024-04-10 17:36 GMT

197 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस की टीम ने 15 ओवर के बाद चार विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाए। हालांकि अभी भी टीम को 30 गेंद में 73 रनों की आवश्यकता है।

2024-04-10 16:53 GMT

197 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने अपना विकेट कुलदीप सेन को दे दिया। मैच में उन्होंने 29 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली।

2024-04-10 16:46 GMT

गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन के साथ मिलकर अपनी टीम को एक अच्छी शुरुआत दी। 8 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान पर गुजरात टाइटंस का स्कोर 63 रन।

2024-04-10 16:41 GMT

197 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की। पावरप्ले के 6 ओवर के बाद टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान पर 44 रनों तक जा पहुंचा। वहीं 7 ओवर के बाद इस स्कोर को 51 रनों तक पहुंचा दिया गया।

2024-04-10 15:57 GMT

टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 196 रन बोर्ड पर खड़े कर दिए। यहां से गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 197 रन बनाने होंगे।

2024-04-10 15:46 GMT

राजस्थान रॉयल्स के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रियान पराग एक शानदार पारी खेलने के बाद अपना विकेट मोहित शर्मा को दे बैठे। उन्होंने इस पारी में लगभग 160 के स्ट्राइक रेट से 48 गेंद में 76 रन बनाए।

2024-04-10 15:43 GMT

गुजरात टाइटंस के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की ओर से संजू सैमसन और रियान पराग ने मिलकर शानदार शतकीय साझेदारी को अंजाम दिया। 18 ओवर की समाप्ति के बाद टीम का स्कोर 162/2

2024-04-10 15:19 GMT

राजस्थान रॉयल्स के लिए संजू सैमसन और रियान पराग ने मिलकर एक शानदार साझेदारी करते हुए टीम की पारी को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने का प्रयास किया। 15 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 134/2

Tags:    

Similar News