OMG: खेल के अलावा सचिन करते हैं ये भी काम, वीडियो हुआ वायरल

Update:2018-01-03 06:30 IST
OMG: खेल के अलावा सचिन करते हैं ये भी काम, वीडियो हुआ वायरल
  • whatsapp icon

मुंबई:खाने के बहुत शौकीन हैं। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर लजीज पकवान खाना और खाना बनाना दोनों ही काफी पसंद है। वह खाली समय में कई बार कुकिंग करते नजर आए हैं।सचिन तेंदुलकर इस साल के अंत में शेफ बनकर सबके सामने आए। जी हां, उन्होंने न्यू ईयर ईव पर दोस्तों के लिए लजीज पकवान बनाए। सचिन ने दोस्तों के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट किया।

सचिन ने ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह बारबेक्यू ग्रिल पकड़े और कुकिंग करते नजर आ रहे हैं। वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि न्यू ईयर की रात को दोस्तों के लिए खाना बनाने में बहुत मजा आया।

मुझे बहुत खुशी है कि सभी को मेरे हाथ का खाना पसंद आया। दोस्तों को खाना इतना पसंद आया कि वह अपनी उंगलियां चाट रहे थे। सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं, आप सभी के लिए 2018 अच्छा हो।

Tags:    

Similar News