कबड्डी वर्ल्डकपः नहीं दिया गया PAK को न्योता, साक्षी ने कहा- राजनीति से खेल को ना जोड़े

Update: 2016-10-07 05:41 GMT

नई दिल्लीः सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत और पाक के बीच तनाव का महौल बना हुआ है। इसके चलते भारत में होने वाले कबड्डी वर्ल्डकप में पाकिस्तानी टीम को नहीं बुलाया गया है। इस पर साक्षी मलिक ने पाक खिलाड़ियों का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि खेल को राजनीति से नहीं जोड़ना चाहिए।

बैडमिंटन सुपर सीरीज में नहीं हिस्सा ले रहा भारत

सर्जिकल स्ट्राइक से पहले पीएम मोदी ने केरल के कोझीकोड में कहा था कि वह पाक को दुनिया से अलग थलग कर देंगे। इसी बात को ध्यान में रखते हुए कबड्डी वर्ल्ड कप में पाक को न्योता नहीं दिया गया है। इतना ही नहीं पाक में होने वाले बैडमिंटन सुपर सीरीज में कोई भारतीय खिलाड़ी हिस्सा नहीं ले रहा है। बता दें कि कुछ दिन पहले बीसीसीआई ने अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में पाक के साथ खेलने से मना कर चुका है और इसके लिए उन्होंने आईसीसी को लेटर भी लिखा है।

क्या कहा साक्षी मलिक ने?

-उन्होंने कहा कि देश में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय खेलों में पाक खिलाड़ियों को न्योता देना चाहिए।

-राजनीति और खेल दोनों अलग हैं, इन्हें एक दूसरे से जोड़ कर नहीं देखना चाहिए।

-जब खिलाड़ी साथ खेलते हैं तो देख कर अच्छा लगता है।

-साक्षी मलिक ने रियो ओलंपिक में ब्रांज मेडल जीता था।

 

 

Tags:    

Similar News