RIO में सानिया-प्रार्थना की जोड़ी पहले ही राउंड में बाहर, चीनी जोड़ी ने दी मात
रियो ओलंपिक में सानिया मिर्जा और प्रार्थना थोम्बारे की जोड़ी को भी पहले ही दौर में चीनी जोड़ी शुहाई च्यांग और शुहाई पेंग के हाथों हार का सामना करना पड़ा।
रियो डि जेनेरियो: रियो ओलंपिक में लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना की जोड़ी के हारने के बाद सानिया मिर्जा और उनकी जोड़ीदार प्रार्थना थोम्बारे को भी पहले ही दौर में चीनी जोड़ी शुहाई च्यांग और शुहाई पेंग के हाथों हार का सामना करना पड़ा। 02 घंटे 44 मिनट तक चले मैच में आखिर में सानिया मिर्जा और प्रार्थना थोम्बारे को 6-7, 7-5, 5-7 से हार का सामना करना पड़ा। टेनिस में निगाहें अब मिक्स्ड डबल पर टिकी हैं, जिसमें सानिया मिर्जा और रोहना बोपन्ना खेलेंगे।
मैच का पहला सेट 70 मिनट तक चला
-मैच का पहला सेट 70 मिनट तक चला।
-यह सेट टाईब्रेकर तक खिंचा जिसमें चीनी जोड़ी ने 8-6 से जीत दर्ज की।
-दूसरे सेट में भारतीय जोड़ी ने 2-0 और फिर 3-1 से बढ़त बनाई।
-लेकिन चीनी टीम ने अच्छी वापसी की और स्कोर 5-5 कर दिया।
-चीनी जोड़ी इसके बाद अपनी सर्विस गंवा बैठी जिससे सानिया और प्रार्थना ने 49 मिनट में 7-5 से यह सेट अपने नाम कर दिया।
यह भी पढ़ें ... RIO OLYMPICS: टेनिस ने किया निराश, लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना की जोड़ी हुई बाहर
चीनी जोड़ी ने मैच किया अपने नाम
-तीसरे और निर्णायक सेट में भारतीय टीम ने शुरु में ही सर्विस गंवाई और चीनी जोड़ी 3-1 से आगे हो गई।
-लेकिन सानिया के बेहतरीन रिटर्न से भारतीय टीम ने वापसी की और स्कोर 3-3 से बराबर कर दिया।
-नौवें गेम में भारतीय जोड़ी ने फिर से सर्विस गंवाई जिससे चीनी जोड़ी के पास 5-4 से मैच के लिए सर्विस करने का मौका आ गया।
-लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने जुझारूपन दिखाया और चीनी टीम की सर्विस तोड़कर स्कोर 5-5 से बराबर कर दिया।
-भारतीय टीम हालांकि फिर से अपनी सर्विस गंवा बैठी और चीनी टीम ने 12वें गेम में मैच जीत लिया।