Asia Cup 2022: एशिया कप के लिए बांग्लादेश ने किया अपने टीम का एलान, शाकिब को मिली कप्तानी
Asia Cup 2022: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप के लिए अपने टीम का एलान कर दिया है। एशिया कप से लेकर टी20 विश्व कप तक के लिए बोर्ड ने शकीब अल हसन को कप्तानी सौंपी है।
Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 का आगाज 27 अगस्त से होने जा रहा है, जिसके लिए सभी टीमों ने तैयारियां शुरू कर ली। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने शनिवार को 17 सदस्यीय अपनी टीम की घोषणा कर दी है। बीसीबी ने एशिया कप के लिए शाकिब अल हसन को टीम का कप्तान नियुक्त किया है। इससे पहले टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले सभी टीमों ने अपने टीम का ऐलान कर दिया था। बांग्लादेश के कई खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण बीसीबी ने एशियाई क्रिकेट परिसद (एसीसी) से समय माँगा था।
शाकिब अल हसन होंगे कप्तान
बीसीबी एशिया, न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज और फिर अक्तूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए शकीब अल हसन को टीम की सौंपी है। बीसीबी क्रिकेट ऑपरेशन के अध्यक्ष जलाल यूनुस ने कहा, "शाकिब अल हसन, आगामी आईसीसी टी20 विश्व कप तक टीम के कप्तान हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने गलती की और उन्होंने कहा है कि उनसे अब आगे कोई गलती नहीं होगी।"
इससे पहले हाल ही में नुरुल हसन को बांग्लादेश की कप्तानी मिली थी। लेकिन नुरुल जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में चोटिल हो गए थे। उन्हें ऊँगली चोट लगी थी, जिसके कारण आब उन्हें एशिया कप की टीम से बाहर बैठना पड़ा है।
शाकिब और बोर्ड के बीच की जंग
नुरुल हसन के चोटिल होने के बाद बोर्ड ने नया कप्तान नियुक्त करने में वक़्त लिया। ऐसा इसलिए क्योंकि शाकिब और बोर्ड के बीच किसी मुद्दे को लेकर विवाद चल रहा था। दरअसल, शाकिब ने पिछले दिनों एक कंपनी के साथ डील किया था। जिसके बाद बोर्ड का मानना था कि शाकिब ने जिस कंपनी के साथ डील किया है वह सट्टे को बढ़ावा देती है। बांग्लादेश का वर्तमान कानून लोगों को जुए से दूरी बनाने को कहता है। जिसके बाद बोर्ड ने शकीब को बेटविनर न्यूज़ के साथ अपने स्पॉन्सरशिप डील को समाप्त करने के लिए समय दिया। हालांकि, वेबसाइट ने इस बाद का दावा किया है की वह जुए को बढ़ावा नहीं देते हैं।
एशिया कप के लिए बांग्लादेश की टीम
शाकिब अल हसन (कप्तान), अनामुल हक, मुशफिकुर रहीम, अफीफ हुसैन, मोसादेक हुसैन, महमूदुल्लाह रियाद, मेंहदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, नसुम अहमद, सब्बीर रहमान, मेहदी हसन मिराज, एबादोत हुसैन, परवेज हुसैन, नुरूल हसन सोहन, तस्कीन अहमद.