शशांक मनोहर ने दिया ICC चेयरमैन पद से इस्तीफा, कार्यकाल बचा था अभी 16 महीने

Update: 2017-03-15 08:41 GMT

दुबई: शशांक मनोहर ने बुधवार को ICC के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया। बताया जा रहा है कि उन्होंने निजी कारणों की वजह से इस्तीफा दिया है। उनका कार्यकाल दो साल का था, लेकिन उन्होंने महज 8 महीने बाद ही यह पद छोड़ दिया।

मनोहर के बीसीसीआई चीफ बनने के बाद ही यह नियम बनाया गया था कि कोई भी शख्स एक ही वक्त पर बीसीसीआई और आईसीसी, दोनों का चीफ नहीं रहेगा। इसके बाद मनोहर ने आईसीसी में एन श्रीनिवासन को बतौर चेयरमैन रिप्लेस किया था।

दो बार रहे BCCI अध्यक्ष

मनोहर सबसे पहले 2008 से 2011 तक बीसीसीआई अध्यक्ष रहे थे। इसके बाद आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग की दौरान उन्हें 2015 में फिर से बीसीसीआई की कमान सौंपी गई। दूसरी बार वो मई 2016 तक बीसीसीआई अध्यक्ष रहे थे।

 

Tags:    

Similar News