नई दिल्ली : हैदराबादी सनराइजर्स ने आईपीएल के इस सीजन में शानदार खेल का मुजाहिरा किया है, इसके बाद वो प्ले ऑफ के सबसे मजबूत दावेदार बन चुके हैं। ऐसे में आज जब उनके सामने दिल्ली वाले डेयरडेविल्स होंगे तो उनपर मानसिक दबाव भी अधिक होगा।
ये भी देखें : RESEARCH: अगर आप भी झेल रहे हैं ‘बेरोजगारी’, तो मौत तक ले जा सकती है आपको यह बीमारी
आपको बता दें किंग्स इलेवन पंजाब के साथ हुए पिछले मैच में दिल्ली 10 विकेट से पिटने के बाद दबाव में है, डेयरडेविल्स ने आईपीएल के इस सीजन में आठ मैच खेले हैं और सिर्फ दो में उसे जीत नसीब हुई है। आज के मैच में कैप्टन जहीर खान चोटिल होने की वजह से नहीं खेल सकेंगे।
इसके बाद सैम बिलिंग्स, क्रिस मौरिस और कागिसो राबाडा भी दिल्ली टीम को अलविदा बोल वतन वापस आ रहे हैं। दिल्ली के खिलाडीयों के बारे में इस समय बात करना बेमानी है। हो सकता है आज उनके बल्लेबाज और गेंदबाज कुछ ऐसा करें जो टीम अच्छे कारणों से चर्चा में आये।
वहीँ सनराइजर्स के कैप्टन डेविड वार्नर महारथी बन सामने आये हैं, मैच दर मैच वार्नर निखर कर सामने आ रहे हैं, इसके साथ ही केन विलियमसन की फार्म ने सभी को अपनी ओर आकर्षित किया है। बाकि का काम शिखर धवन के साथ युवराज सिंह और मोएजिज हेनरिक्स हैं निपटा देते हैं।
गेंदबाजी में भुवनेश्वर, राशिद खान, आशीष नेहरा के साथ मोहम्मद सिराज और सिद्धार्त कौल ने विकेट भी निकले और रनों को भी प्रभावी तरीके से रोका है।
इनमें से चुने जाएंगे 11
दिल्ली डेयरडेविल्स : जहीर खान (कप्तान), मोहम्मद समी, शाहबाज नदीम, जयंत यादव, अमित मिश्रा, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सी.वी. मिलिंद, खलील अहमद, प्रत्यूष सिंह, मुरुगन अश्विन, आदित्य तारे, शशांक सिंह, अंकित बावने, नवदीप सेनी, कोरी एंडरसन, एंजेलो मैथ्यूज, पैट कमिंस, कगीसो रबाडा, क्रिस मोरिस, कार्लोस ब्रैथवेट।
सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर (कप्तान), शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, मोएजिज हेनरीक्स, नमन ओझा, रिकी भुई, केन विलियमसन, सिद्धार्थ कौल, बिपुल शर्मा, आशिष नेहरा, युवराज सिंह, बेन कटिंग, अभिमन्यू सिंह, मुस्ताफिजुर रहमान, बरिंदर सरन, दीपक हुड्डा , विजय शंकर, रशीद खान, मोहम्मद सिराज, एकलव्य द्विवेदी, क्रिस जॉर्डन, मोहम्मद नबी, बेन लाफलिन, तन्मय अग्रवाल और प्रवीण तांबे।