Suryakumar Yadav Net Worth: सूर्या ने बल्ले से साथ कमाई में भी बिखेरी अपनी चमक, जानिए कितनी हैं कुल नेटवर्थ
Suryakumar Yadav Net Worth: सूर्यकुमार यादव का नाम पिछले एक-दो साल में काफी सुनने को मिला हैं। बड़े-बड़े गेंदबाज़ों को मैदान के चारों तरफ छक्के जड़ने वाले इस बल्लेबाज़ की ब्रांड वैल्यू काफी बढ़ गई हैं।;
Suryakumar Yadav Net Worth: सूर्यकुमार यादव का नाम पिछले एक-दो साल में काफी सुनने को मिला हैं। बड़े-बड़े गेंदबाज़ों को मैदान के चारों तरफ छक्के जड़ने वाले इस बल्लेबाज़ की ब्रांड वैल्यू काफी बढ़ गई हैं। सूर्यकुमार यादव ने पिछले साल टी-20 क्रिकेट में ऐसा तहलका मचाया था कि बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान को नंबर एक की कुर्सी को छोड़ना पड़ा। इसके बाद हाल ही में इस खिलाड़ी ने आईपीएल में काफी चमक बिखेरी हैं। सूर्या ने बल्लेबाज़ी में अपने रिकॉर्ड के साथ कमाई के भी रिकॉर्ड तोड़ दिए। चलिए जानते हैं सूर्यकुमार यादव की कितनी हैं कुल नेटवर्थ...
बल्ले से साथ कमाई में भी बिखेरी अपनी चमक:
बता दें सूर्यकुमार यादव ने कभी केकेकार के लिए खूब क्रिकेट खेला था। लेकिन इस बल्लेबाज़ की बल्लेबाज़ी स्टाइल देखकर दुनिया हैरान रह गई थी। इसके बाद सूर्या को मुंम्बई इंडियंस ने मोटी रकम खर्च करके अपनी टीम में शामिल किया। उसके बाद से सूर्या का बल्ला कभी खामोश नहीं हुआ। आईपीएल में कभी 10 लाख सालना कमाने वाले सूर्या आज के दिन 10 करोड़ सालाना कमाई कर रहे हैं। उन्होंने मेहनत के दम पर अपनी कमाई को करोड़ों रूपये हर महीने में तब्दील कर लिया।
जानिए कितनी हैं कुल नेटवर्थ:
बता दें सूर्यकुमार यादव को पहली बार मुंबई इंडियंस ने साल 2012 में लाख रूपये में अपनी टीम में शामिल किया था। लेकिन उसके बाद उन्होंने काफी समय तक केकेकार के लिए क्रिकेट खेला। साल 2018 में उनको मुंबई ने फिर अपनी टीम में जोड़ लिया। लेकिन इस बार यह राशि लाख के बजाय करोड़ों में थी। रिपोर्ट के मुताबिक सूर्यकुमार यादव की साल 2023 में कुल नेटवर्थ करीब 45 करोड़ रूपये बताई गई हैं। सूर्या को आईपीएल से काफी कमाई होती हैं। इसके आलावा बीसीसीआई से भी उन्हें काफी मैच फीस मिलती हैं।
पढ़ाई में हीरो हैं या जीरो..?
क्रिकेट के मैदान पर बड़े-बड़े गेंदबाज़ों के छक्के छुड़ाने वाले सूर्यकुमार यादव पढ़ाई में भी काफी होशियार रहे हैं। उनके पिता अशोक कुमार यादव BARC में इंजीनियर हैं। ऐसे में उन्होंने अपने पिता जितनी तो पढ़ाई नहीं की लेकिन वो बीकॉम पास हैं। उन्होंने मुंबई की पिल्लई कॉलेज ऑफ आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स से बीकॉम किया।
कई गुना बढ़ी ब्रॉन्ड वैल्यू:
बता दें सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका काफी समय बाद मिला। लेकिन पिछले साल नवंबर में सूर्यकुमार यादव ने टी-20 क्रिकेट में तहलका मचा दिया था। उसके बाद से उनकी ब्रॉन्ड वैल्यू में कई गुना का इजाफा हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले साल उन्होंने अपने एंडोर्समेंट फीस बढ़ाकर 65 से 70 लाख रुपये कर दी थी।