आगरा: इंग्लैंड की टीम टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने इंडिया आई है। 24 मार्च को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के 4 सदस्यों ने अपनी महिला साथियों के साथ ताजमहल का दीदार करने आगरा पहुंचे।
वे कई घंटे तक ताजमहल में रहे, उसे छूकर मोहब्बत का एहसास किया और अपने दोस्तों के साथ सेल्फी भी लिए। ये खिलाड़ी यमुना एक्सप्रेस वे से दिल्ली से आगरा पहुंचे। फिर ताज को देखकर वापस दिल्ली चले गए।
मोहब्बत की निशानी
टीम के ये चार खिलाड़ी है-जॉय रूट, जेसन रॉय, बेन स्टॉक्स और रीस टोप्ले। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने कहा कि ताज को देखने के बाद जो महसूस किया, उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकते।
ये इमारत अद्भुत प्रेम की मिसाल है। चल रहे टी 20 वर्ल्ड कप मेंं हिस्सा लेने आई खिलाड़ियों में क्रिकेट के साथ ताज के प्रति दीवानगी देखते हा बनी।