T20 World CUP 2021: रोहित शर्मा ने भरी हुंकार, कहा- टीम इंडिया की नजरें टी20 विश्व कप जीतने पर

17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आगाज़ होने जा रहा हैं।;

Newstrack :  Network
Published By :  Divyanshu Rao
Update:2021-09-30 18:18 IST

भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा की तस्वीर (डिजाइन फोटो:न्यूज़ट्रैक)

T20 World CUP 2021: अगले महीने यूएई में होने वाले टी 20 वर्ल्ड कप को लेकर टीम इंडिया (Team India) के उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma)  ने कहा है की उनकी नज़रें वर्ल्ड कप (World CUP) जीतने पर हैं। रोहित शर्मा ने आगे कहा कि इस आईसीसी टी 20 विश्व कप में हम इतिहास दोहराने के लिए अपना सब कुछ झोंक देंगे। भारतीय टीम इसके लिए तैयार है। और वो इसे जीतने आ रही हैं

17 अक्टूबर से यूएई (UAE) और ओमान में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World CUP 2021)  का आगाज़ होने जा रहा हैं। जिसको लेकर टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा ने अभी से हुंकार भर दी हैं। रोहित शर्मा ने कहा कि टीम इंडिया टी 20 विश्व को जीतकर इतिहास दोहराने के लिए जो कर सकती है वह सब करेगी।

बता दें कि अभी हाल ही में इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने आगामी टी20 वर्ल्डकप के बाद टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस को इस बात की जानकारी दी थी। जिसके बाद टी20 फॉर्मेंट में रोहित शर्मा का कैप्टन बनना लगभग तय नज़र आ रहा हैं

एक मैच के दौरान बल्लेबाजी करते रोहित शर्मा (डिजाइन फोटो:न्यूज़ट्रैक)

टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ करेगी टी20 विश्व कप का आग़ाज 

भारतीय टीम, टी-20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरूआत 24 अक्तूबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। टी-20 विश्व कप 2021 का आयोजन पहले भारत में होने वाला था। लेकिन कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते बीसीसीआई ने इसे यूएई और ओमान में शिफ्ट कर दिया।

टीम इंडिया को ग्रुप 2 में रखा गया है। भारत के अलावा इस ग्रुप में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान हैं। इस ग्रुप में दो और टीम क्वालीफायर मैचों के बाद आएंगी। वहीं भारत सुपर-12 स्टेज के अपने दूसरे मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा। यह मुकाबला 31 अक्टूबर को दुबई में खेला जायेगा। इसके बाद टीम इंडिया अपना तीसरा मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ 3 नवंबर को अबुधाबी में खेलेगी। भारतीय टीम का चौथे मैच में सामना 5 नवम्बर को दुबई में क्वालीफाई करने वाली बी-1 टीम से होगा। वहीं भारत अपना आखिरी मैच 8 नवंबर को क्वालीफाई करने वाली ए-2 टीम से दुबई में खेलेगी।

बता दें कि भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका में 2007 में पहली बार टी-20 विश्व कप महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में फाइनल में पाकिस्तान को 5 रन से हराकर जीता था।  इसके बाद से ही भारत टी 20 वर्ल्ड कप नहीं जीत पाया है।।

Tags:    

Similar News