T20 World Cup: इन खिलाड़ियों पर निर्भर भारतीय टीम, टी20 विश्व कप में चले तो खिताब पक्का

T20 World Cup 2022: टी20 विश्वकप 2022 में भारत ने अपनी टीम घोषित करदी है। टीम अभी एशिया कप से सुपर फोर से बाहर हो चुकी है।;

Written By :  Prashant Dixit
Update:2022-09-13 20:46 IST

T20 World Cup Hardik Pandya and Dinesh Karthik (image social media)

T20 World Cup 2022: टी20 विश्वकप 2022 में भारत ने अपनी टीम घोषित करदी है। टीम में एक से बढ़कर एक सूरमा मौजूद है। टीम अभी एशिया कप से सुपर फोर से बाहर हो चुकी है। भारत टी20 विश्व कप 2022 का खिताब अपने नाम करने के लिए इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर निर्भर रहेगा। भारत के यह पांच सूरमा अगर शानदार प्रदर्शन किए, तो खिताब भारत के पास होगा। इस लेख में जानेगें उन खिलाड़ियो के बारे में और उनका टी20 क्रिकेट में प्रदर्शन कैसा रहा है।

विराट कोहली

विराट कोहली भारत की बल्लेबाजी की रीढ़ कहे जाते है। यह वास्तविक में उन्होंने साबित किया है। वह जरूरत के समय भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करके साबित किया है। भारत के लिए वह अब तक 104 टी20 मैच में 51.9 के औसत से 3,584 रन 138.4 के स्ट्राइक रेट से बनाएं है। अगर विराट का बल्ला चला तो भारत को कोई भी विश्व कप जीतने ने नहीं रोक सकता है।

रोहित शर्मा

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अभी हुए एशिया कप में टीम को फाइनल तक नहीं पहुंचा पाएं है। अब उन पर टीम को टी20 विश्व कप जिताने का दवाब रहेगा। उनका प्रदर्शन भी टीम को विश्वकप में खिताब तक पहुचानें मे सक्षम होगी। रोहित के अगर टी20 में प्रदर्शन की बात करें, तो उन्होंने अब तक 136 मैच में 32.3 के औसत ने 3,620 रन 140.6 के स्ट्राइक रेट से बनाएं है।

हार्दिक पांडया

भारतीय टीम के आलराउडर हार्दिक गेंद के साथ बैट से भी कमाल का प्रदर्शन करते रहे है। उनका अच्छा प्रदर्शन विश्व कप में भारत के लिए बहुत जरूरी है। उनकी कप्तानी में गुजरात की टीम इस बार आइपीएल की विजेता रही है। अगर उनके प्रदर्शन की बात करें तो 70 टी20 मैच में उन्होंने 23.3 की औसत से 884 रन बनाएं हैं। वहीं 70 टी20 मैच में 54 विकेट झटकें है।

जसप्रीत बुमराह

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आखिरी के ओवर में बहुत शानदार अपनी गेंद से यार्कर प्रर्दशन करते है। अगर उनका यही प्रर्दशन जारी रहा तो विरोधी टीम को भारतीय टीम कम रन पर रोकने में सक्षम रहेगी। वह अब तक 58 टी20 मैच में 69 विकेट 6.46 के इकॉनामी से लिए है। वह भारत के लिए विश्व कप में जरूरी तेज गेंदबाज रहने वाले है।

भुवनेश्वर कुमार

भारत के तेज स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार नई गेंद से टी20 के सबसे सफल गेंदबाज है। अगर वह शुरुआत अच्छी दिलाने में सफल रहे, तो विरोधी टीम कम रन ही बना पाएंगी तो भारत मैच पर अच्छी पकड़ बना लेगा। अगर प्रदर्शन की बात करें, तो भुवी ने 77 मैच में 84 विकेट झटकें, इस दौरान इकॉनामी रेट 6.86 का रहा है। अगर भुवी चलें तो विश्वकप भारत के कब्जें में होगा।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम 

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह।

भारतीय टीम के स्टैंडबाय खिलाड़ी

मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई और दीपक चाहर।

Tags:    

Similar News