T20 World Cup 2022: भारतीय टीम के सेलेक्टर्स ने इन खिलाड़ी को किया इग्नोर, जरूरत के वक्त कर चुके शानदार प्रदर्शन

T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। जिसमे शार्दुल ठाकुर संजू सैमसन और मोहम्मद शमी अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी सेलेक्टर्स के द्वारा चयन के समय इग्नोर कर दिए गए है।

Report :  Prashant Dixit
Update:2022-09-12 22:33 IST

T20 World Cup 2022 Shardul Thakur (image social media)

T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। इस 15 सदस्यों की टीम में कई नाम बहुत दिन बाद वापसी कर रहे है। जबकि चार खिलाडियों को स्टैंडबाय के तौर पर भी टीम में जगह मिली है। तीन ऐसे खिलाड़ी जो बहुत अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी सेलेक्टर्स के द्वारा चयन के समय इग्नोर कर दिए गए है। यह खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप खेलने का प्रबल दावेदार थें। लेकिन सेलेक्टर्स ने उसका टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पत्ता काट दिया है।

भारतीय टीम में शार्दुल ठाकुर की कमी

शार्दुल ठाकुर ने भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट खेले हैं, लेकिन इंजरी की वजह से बाहर होने के बाद किसी भी फॉर्मेट में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं। वह आईपीएल में धोनी की बहुत जरूरी प्लेयर रहे है। जब भी माही को विकेट की जरूरत दिखी तब उनको गेंद पकड़ाई और विकेट मिलती रही है। वह भारतीय टीम के लिए 8 टेस्ट मैचों में 27 विकेट, 22 वनडे मैचों में 32 विकेट और 25 टी20 मैचों में 33 विकेट हासिल किए हैं। वहीं तीनों ही फॉर्मेट में कुल मिलाकर 400 से ज्यादा से रन भी बनाए हैं। शार्दुल ठाकुर के टीम में होने से टीम को गेंद के साथ बैट से भी मदद मिलने की उम्मीद रहती है।

संजू सैमसन को सेलेक्टर्स ने किया इग्नोर

भारतीय टीम के सेलेक्टर्स ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी जो टीम चुनी, उसमें विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को मौका नहीं देकर भारतीय टीम मैनेजमेंट ने भारी गलती कर दी है। उनकी कप्तानी में इस बार आईपीएल में राजस्थान ने फाइनल में जगह बनाकर शानदार प्रदर्शन किया था। जबकि संजू भारत के लिए 16 टी20 मैच में 296 रन 1 अर्धशतक और 21 के औसत के साथ स्ट्राइक रेट 135 से ज्यादा का रहा है। जबकि 7 वनडे मैच की 176 रन बनाए है। संजू सैमसन आइपीएल से शानदार प्रदर्शन कर रहे है। उनके टीम में होने से टीम को और ज्यादा मजबूती मिलती।

मोहम्मद शमी को मुख्य टीम में जगह नहीं

मोहम्मद शमी भारतीय टी20 सीरीज का तो हिस्सा है। लेकिन टी 20 विश्व कप 2022 के लिए उनको स्टैंडबाय के तौर पर टीम में जगह मिली है। उनको भारतीय टीम की टेस्ट और वनडे टीम में ज्यादा मौका मिले टी20 टीम की तुलना में है। टी20 वर्ल्डकप 2021 के बाद उन्हें कभी भारतीय टी20 टीम में जगह नहीं मिली है। जिस दौरान उनका प्रर्दशन बहुत ही निराशजनक रहा था। शमी के पास ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अच्छा अनुभव रहा है। जहा वह सफल रहे है। मोहम्मद शमी के टी20 रिकॉर्ड को देखें तो उन्होंने 17 इंटरनेशनल मैच में 18 विकेट लिए हैं। वहीं 60 टेस्ट में 216 और 82 वनडे में 152 विकेट अपने नाम किए है। 

Tags:    

Similar News