T20 World Cup 2024 पर नया अपडेट, जानें कब शुरू होगा टी-20 टूर्नामेंट
T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया की मेज़बानी में 2022 का टी 20 वर्ल्ड कप खेला गया था। वहीं 2024 के टी–20 वर्ल्ड कप की मेज़बानी अमेरिका और वेस्टइंडीज़ के करने की उम्मीद है।
T20 World Cup 2024 Details: क्रिकेट जगत में अलग -अलग टूर्नामेंट को लेकर हलचल मची हुई है। 2024 में होने वाले वर्ल्ड कप पर बड़ा अपडेट सामने आ आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले साल होने वाला टी 20 वर्ल्ड कप जून के महीने में आयोजित किया जायेगा। आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें भाग लेने वाली है। गत टी 20 वर्ल्ड कप 2022 की बात करें तो पाकिस्तान को हराकर इंग्लैंड जीत का ताज पहन पाया था। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया सेमीफाइनल से ही बाहर हो गई थी।
Also Read
जानें कब होगा टी –20 वर्ल्ड कप का आयोजन
ईएसपीएन क्रिकइन्फो’ की मीडिया रिपोर्ट की माने तो, 2024 के वर्ल्ड कप का शेड्यूल 4 से 30 जून तक हो सकता है। वहीं 2024 के वर्ल्ड कप की मेज़बानी वेस्टइंडीज़ और अमेरिका करेगा। यह वर्ल्ड कप 10 अलग- अलग वेन्यू पर खेला जाएगा। आईसीसी के सदस्यों ने अमेरिका में कुछ चयनित क्रिकेट वेन्यू का निरीक्षण भी किया है। यह पहली बार होगा जब अमेरिका कोई ग्लोबल क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित करने वाला है।
कुल 20 टीमों के बीच होगा मैच
इस टी –20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। इन 20 टीमों में आयरलैंड, स्कॉटलैंड और पापुआ न्यू गिनी ने आईसीसी के रीजनल क्वालीफायर के ज़रिए पिछले हफ्ते क्वालीफाई किया है। इन तीन टीमों के अलावा अब तक ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड्स, न्यूज़ीलैंड, इंग्लैंड, इंडिया, श्रीलंका, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, यूएसए और वेस्टइंडीज़ की टीम ने क्वालिफाई कर लिया है। अभी 5 टीमों का जगह शेष है।
इस बार फॉर्मेट में होगा बदलाव
टी20 वर्ल्ड कप के पिछले दो सीजन से कुछ अलग फॉर्मेट में आयोजित किया जाएगा। पिछले दो सीजन में पहले फेज के बाद सुपर-12 खेला जाता था। लेकिन 2024 के वर्ल्ड कप में 20 टीमों को पहले फेज में 5-5 के ग्रुप में बांटा जाएगा। इसके बाद शीर्ष दो टीमें सभी ग्रुप से सुपर-8 के लिए क्वालिफाई करेंगी। इन सुपर-8 क्वालीफाई टीमों को 4–4 के दो ग्रुप में बांटकर अगला राउंड खेला जाएगा। जिसमें दोनों ग्रुप से टॉप 2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। जिसके बाद सेमीफाइनल मैच के बाद फाइनल खेला जाएगा।
Also Read