मो. शमी को T20 वर्ल्ड कप में नहीं मिली जगह, कहीं भारी न पड़ जाए ये निर्णय..?

T20 World Cup India Squad: टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो गई है। T20 विश्व कप के लिए भारतीय चयनकर्ताओं को काफी माथापच्ची करनी पड़ी। लेकिन उसके बाद भी दो खिलाड़ियों को टीम से बाहर रखने पर फैंस काफी नाराज दिखाई दे रहे हैं।

Written By :  Suryakant Soni
Update: 2022-09-12 13:03 GMT

T20 World Cup India Squad: टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो गई है। T20 विश्व कप के लिए भारतीय चयनकर्ताओं को काफी माथापच्ची करनी पड़ी। लेकिन उसके बाद भी दो खिलाड़ियों को टीम से बाहर रखने पर फैंस काफी नाराज दिखाई दे रहे हैं। इसमें एक नाम तो तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी का है, जबकि दूसरा नाम संजू सैमसन का। भारतीय फैंस को इन दोनों खिलाड़ियों को T20 वर्ल्ड कप टीम में जगह मिलने की पूरी उम्मीद थी।

टी-20 वर्ल्डकप 2021 से नहीं खेला कोई मुकाबला:

मोहम्मद शमी भारतीय वनडे और टेस्ट टीम में बतौर मुख्य तेज़ गेंदबाज़ शामिल किए जाते हैं। लेकिन टी-20 में उनको ज्यादा मौका नहीं मिला। पिछले साल हुए टी-20 वर्ल्डकप की टीम में उनको शामिल किया गया था। लेकिन उस दौरान उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। उसके बाद उनकी सोशल मीडिया पर काफी आलोचना भी हुई थी। टी-20 वर्ल्डकप 2021 के बाद उन्हें कभी भारतीय टी-20 टीम में जगह नहीं मिली। मोहम्मद शमी के टी-20 रिकॉर्ड को देखें तो उन्होंने 17 इंटरनेशनल मैच में 18 विकेट लिए हैं।

ऑस्ट्रेलिया में गेंदबाजी का काफी अनुभव:

तेज़ पिच पर मोहम्मद शमी बेहद खतरनाक गेंदबाजी करते हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वो टीम इंडिया का पहले हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है। पिछले कुछ समय से वो बेहद ही उम्दा गेंदबाजी कर रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप में जगह नहीं मिलने से उनके फैंस काफी नाराज़ हैं। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में वो अपनी गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाज़ों को परेशान कर सकते थे। लेकिन उनकी जगह टीम में अब युवा तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह को जगह मिली है। अर्शदीप सिंह में भी काफी प्रतिभा हैं, वो टीम इंडिया के मुख्य हथियार बनकर सामने आ सकते हैं।

बुमराह-पटेल की वापसी:

भले ही मोहम्मद शमी को टीम में जगह नहीं मिली हो, लेकिन टीम इंडिया के लिए खुशखबरी है। टीम इंडिया के स्टार तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल चोट से उभर का मैदान पर वापसी को तैयार है। दोनों गेंदबाज़ों को टी-20 विश्वकप टीम में जगह मिली है। इनके अलावा युवा तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह भी चौंकाने वाला नाम टीम में शामिल किया गया है। जबकि भुवनेश्वर कुमार भी टी-20 विश्वकप टीम में जगह पाने में कामयाब रहे। 

T20 World Cup के लिए टीम इंडिया:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह. 

Tags:    

Similar News