IND vs AUS T20I Series 1st Match Highlights: रिंकू सिंह ने भारत को दिलाई जीत, ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से हराया
IND vs AUS T20I Series 1st Match: जोश इंग्लिस के अर्धशतक से ऑस्ट्रेलिया 100 के पार
12 वें ओवर के लिए रवि बिश्नोई क्रीज पर आए, तीसरी गेंद पर छक्के के साथ 100 रन काआंकड़ा ऑस्ट्रेलिया ने जोश इंग्लिस के अर्धशतक के साथ पूरा हुआ। 29 गेंदो पर 53 रन की पारी खेलकर क्रीज पर मौजूद है। कुल 18 रन इस ओवर में मिले। ऑस्ट्रेलिया 110 के स्कोर पर है।
IND vs AUS T20I Series 1st Match: एक विकेट के नुकसान पर 92 स्कोर
11 वें ओवर के लिए अक्षर पटेल क्रीज पर आए, स्टीवन स्मिथ के चौके के साथ 9 रन की बढ़त मिली। ऑस्ट्रेलिया 92 के स्कोर पर है।
IND vs AUS T20I Series 1st Match: 50 रन की साझेदारी जोश इंग्लिस और स्टीव स्मिथ के बीच पूरी
10 वें ओवर के लिए मुकेश कुमार क्रीज पर आए, जोश इंग्लिस के चौके के साथ 8 रन मिले। इस ओवर में 50 रन की साझेदारी जोश इंग्लिस और स्टीव स्मिथ के बीच पूरी हुई। ऑस्ट्रेलिया 83 के स्कोर पर है।
IND vs AUS T20I Series 1st Match: मिसिंग हुआ रन आउट
9 वें ओवर के लिए रवि बिश्नोई क्रीज पर आए, इस ओवर की शुरुआत जोश इंग्लिस ने छक्के के साथ की। इस ओवर में कुल 10 रन मिले। ऑस्ट्रेलिया 75 के स्कोर पर है। इस ओवर में रवि बिश्नोई के हाथ ,से स्टीव स्मिथ रन आउट होने से बच गए।
IND vs AUS T20I Series 1st Match: प्रसिद्ध कृष्णा का महंगा ओवर
8 वें ओवर के लिए प्रसिद्ध कृष्णा क्रीज पर आए, ओवर की शुरुआत जोश इंग्लिस ने चौके के साथ की। ओवर के तीसरी गेंद पर बेहतरीन छक्का लगाया। चौथी पांचवीं गेंद पर लगातार चौका जोश इंग्लिस ने जड़ा। प्रसिद्ध कृष्णा के इस ओवर में कुल 19 रन मिले। ऑस्ट्रेलिया 65 के स्कोर पर है।
IND vs AUS T20I Series 1st Match: 7 ओवर में ऑस्ट्रेलिया 46 के स्कोर पर
6 वें ओवर के लिए अक्षर पटेल क्रीज पर आए, इस ओवर में स्टीव के चौके के साथ कुल 5 रन की बढ़त मिली। 7 वें ओवर के लिए मुकेश कुमार क्रीज पर आए, ओवर की शुरुआत स्टीव स्मिथ ने चौके के साथ की। इस ओवर में 6 रन मिले। ऑस्ट्रेलिया 46 के स्कोर पर है।
IND vs AUS T20I Series 1st Match: ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका रवि बिश्नोई से मिला
पांचवें ओवर के लिए रवि बिश्नोई क्रीज पर आए, ओवर के चौथी गेंद पर मैथ्यू को 13 रन पर आउट कर दिया। 11 रन की पारी खेलकर मैथ्यू पवेलियन लौट गए। जोश इंग्लिस क्रीज पर आए, इस ओवर में 5 रन मिले। ऑस्ट्रेलिया 35 के स्कोर पर है।
IND vs AUS T20I Series 1st Match:
तीसरे ओवर के लिए अर्शदीप सिंह क्रीज पर आए, इस ओवर में 2 रन मिले। चौथे ओवर के लिए अक्षर पटेल क्रीज पर आए, दो चौके के साथ 8 रन की बढ़त मिली। ऑस्ट्रेलिया 30 के स्कोर पर है।
IND vs AUS T20I Series 1st Match: ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर
ऑस्ट्रेलिया के तरफ से स्टीवन स्मिथ और मैथ्यू शॉर्ट बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर मोजूद है। पहला ओवर डालने अर्शदीप सिंह क्रीज पर आए, स्टीवन स्मिथ के चौके के साथ पहले ओवर से 7 रन मिले। दूसरे ओवर के लिए प्रसिद्ध कृष्णा क्रीज पर आए, ओवर की शुरुआत बी चौके के साथ की और खच्म भी चौके के साथ। कुल 13 रन इस ओवर में मिले। ऑस्ट्रेलिया 2 ओवर में 20 रन बनाने में सफल रही।
IND vs AUS T20I Series 1st Match: यहां देखें प्लेइंग 11
भारत प्लेइंग 11(India Playing 11) -
ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कैप्टन), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा।
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग 11( Australia Playing 11) -
स्टीवन स्मिथ, मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस, आरोन हार्डी, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (कैप्टन/विकेट कीपर), सीन एबॉट, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर सांघा।