IND vs AUS 3rd T20I Match Highlights:ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 विकेट से हराकर सीरीज में दर्ज़ की पहली जीत
IND vs AUS T20I Series Live Update: 10 ओवर में ऑस्ट्रेलिया 105 के स्कोर पर
8 वें ओवर के लिए प्रसिद्द कृष्णा क्रीज़ पर आए, ग्लेन मैक्सवेल के बड़े शॉट के साथ इस ओवर में 26 रन मिले। 10 वें ओवर के लिए रवि किशन क्रीज़ पर आए, इस ओवर में 11 रन मिले। ऑस्ट्रेलिया 105 के स्कोर पर है।
IND vs AUS T20I Series Live Update: भारत को तीसरी सफलता, ऑस्ट्रेलिया के तीसरे बल्लेबाज को भेजा पवेलियन
ग्लेन मैक्सवेल क्रीज पर आएं इस ओवर में 11 रन मिले। 7वें ओवर के लिए रवि बिश्नोई क्रीज पर आए, इस ओवर में दूसरी गेंद पर जोश इंग्लिश का विकेट गिरा 10 रन की पारी खेलकर जोश इंग्लिश आउट हो गए। मार्कस स्टॉयनिस क्रीज पर आए, इस ओवर में 6 रन मिले। ऑस्ट्रेलिया 73 के स्कोर पर है।
IND vs AUS T20I Series Live Update: भारत को दूसरी सफलता
ऐरन हार्डी के आउट होते जोश इंगलिस क्रीज़ पर आए, इस ओवर में 10 रन मिले। 6 वें ओवर के लिए आवेश खान क्रीज़ पर आए, ओवर के चौथी गेंद पर ट्रेविस हेड का विकेट गिरा। 35 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए ।
IND vs AUS T20I Series Live Update: भारत को पहली सफलता, अर्शदीप ने पावरप्ले में लिया विकेट
चौथे ओवर के लिए आवेश खान क्रीज पर आए, इस ओवर में एक चौके के साथ 6 रन मिले। पांचवे ओवर के लिए अर्शदीप सिंह क्रीज पर आए, इस ओवर में दूसरी गेंद पर भारत को पहली सफलता मिली। ऐरन हार्डी 16 रन की पारी खेलकर आउट हो गए।
IND vs AUS T20I Series Live Update: तीन ओवर में ऑस्ट्रेलिया 40 के स्कोर पर
दूसरे ओवर के लिए प्रसिद्द कृष्णा क्रीज पर आए, इस ओवर में ट्रैविस हेड के 4 चौके के साथ 16 रन की बढ़त मिली। तीसरे ओवर के लिए रवि बिश्नोई क्रीज पर आए, इस ओवर में दो चौके के साथ 13 रन मिले। ऑस्ट्रेलिया 40 रन बना चुकी है।
IND vs AUS T20I Series Live Update: ऑस्ट्रेलिया रन चेज के लिए क्रीज पर
ऑस्ट्रेलिया रन चेज के लिए क्रीज पर मौजूद है। ऑस्ट्रेलिया के तरफ से ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड और ऐरन हार्डी क्रीज़ पर है। पहला ओवर डालने अर्शदीप सिंह क्रीज पर आएं इस ओवर में 9 रन मिले।
IND vs AUS T20I Series Live Update: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 223 रन का लक्ष्य
भारत ने तीन विकेट गवाकर ऋतुराज गायकवाड़ के शतक के साथ 222 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को 223 रन का लक्ष्य दिया।
IND vs AUS T20I Series Live Update: ऋतुराज का शतक पूरा
20 वें ओवर के लिए ग्लेन मैक्सवेल क्रीज़ पर आए, इस ओवर में पहली गेंद पर ऋतुराज गायकवाड़ का शतक पूरा हुआ। 57 गेंदों पर 123 रन की पारी खेलकर नाबाद रहे। तिलक वर्मा 24 गेंदों पर 31 रन की पारी खेलकर नाबाद रहे। जिसके साथ भारत 222 के स्कोर पर पहुंच पाया।
IND vs AUS T20I Series Live Update: 100 रन की साझेदारी ऋतुराज गायकवाड़ और तिलक वर्मा के बीच
18 वें ओवर के लिए ऐरन हार्डी क्रीज़ पर आए, इस ओवर की शुरूआत छक्के के साथ हुई। ऋतुराज गायकवाड़ ने चौके छ्क्के के साथ 25 रन मिले। 10 वें ओवर के लिए नेथन एलिस क्रीज़ पर आए, इस ओवर में 100 रन की साझेदारी ऋतुराज गायकवाड़ और तिलक वर्मा के बीच पूरी हुई।
IND vs AUS T20I Series Live Update
16 वें ओवर के लिए नेथन एलिस क्रीज़ पर आए, इस ओवर में 5 रन मिले।