IND vs AUS 3rd T20I Match Highlights: भारत ने 20 रन से दर्ज की जीत,

IND vs AUS 3rd T20I Match Highlights: टीम इंडिया रायपुर में 5 मैचों की सीरीज के चौथे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ रही है। भारत अभी इस सीरीज में 2–1 से आगे है।;

Update:2023-12-01 22:45 IST

IND vs AUS 3rd T20I Match Highlights (Pic Credit-Social Media)

IND vs AUS 3rd T20I Match Highlights: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में 2- 1 की बढ़त के साथ टीम इंडिया शुक्रवार ( 1 दिसंबर) को रायपुर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया से चौथे मैच में भिड़ रही है। पहले दो मैच में सूर्यकुमार यादव की कम्पनी की शानदार पारी के दम पर, मेन इन ब्लू ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को हरा दिया था। वहीं तीसरे मैच में दोनों ही टीम के तरफ़ से शानदार शतकीय पारी बल्लेबाज़ों द्वारा देखी गई। जिसमें ग्लेन मैक्सवेल का शतक रुतुराज गायकवाड़ के शतक पर भारी पड़ गया था। जिससे ऑस्ट्रेलिया सीरीज में वापसी करने में सफल रही थी। आज चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया दूसरी जीत के साथ सीरीज में बराबरी करने के लक्ष्य से उतर रही है।


Live Updates
2023-12-01 17:19 GMT

19 वें ओवर के लिए मुकेश कुमार क्रीज पर आए, इस ओवर में 9 रन की बढ़त मिली। ऑस्ट्रेलिया 144 के स्कोर पर है। 20 वें ओवर के लिए आवेश खान क्रीज पर आए, इस ओवर में 10 रन मिले। ऑस्ट्रेलिया 154 स्कोर बना पाई। भारत ने यह मुकाबला 20 रन से जीत लिया है। 

2023-12-01 16:54 GMT

18 वें ओवर के लिए आवेश खान क्रीज पर आए, ओवर के तीसरी गेंद पर बेन द्वारशूईस आउट हो गए। 2 गेंद में 1 रन की पारी खेलकर आउट हो गाएं क्रिस ग्रीन क्रीज़ पर आए, इस ओवर में 7 रन मिले। ऑस्ट्रेलिया 135 के स्कोर में है।

2023-12-01 16:42 GMT

16 वें ओवर के लिए मुकेश कुमार क्रीज़ पर आए, इस ओवर में 14 रन मिले। 17 वें ओवर के लिए दीपक चहर क्रीज पर आए, इस ओवर में चौथी गेंद पर मैथ्यू शॉर्ट 22 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। बेन द्वारशुइस क्रीज पर आए, इस ओवर में 6 रन मिले। ऑस्ट्रेलिया 128 के स्कोर पर है।

2023-12-01 16:36 GMT

15 वें ओवर के लिए दीपक चहर क्रीज पर आए, इस ओवर में चौथी गेंद पर ट्रैविस हेड 20 गेंदों में 19 रन की पारी खेलकर आउट हो गाएं मैथ्यू वेड क्रीज़ पर आए, इस ओवर में 9 रन मिले। ऑस्ट्रेलिया 108 के स्कोर पर है।

2023-12-01 16:24 GMT

13 वें ओवर के लिए रवि बिश्नोई क्रीज पर आए, इस ओवर में 1 रन मिले। 14 वें ओवर के लिए मुकेश कुमार क्रीज़ पर आए, मैथ्यू के दो चौके के साथ 9 रन मिले। ऑस्ट्रेलिया 99 के स्कोर पर है।

2023-12-01 16:23 GMT

11 वें ओवर के लिए रवि बिश्नोई क्रीज पर आए, इस ओवर में 7 रन मिले। 12 वें ओवर के लिए अक्षर पटेल क्रीज़ पर आए, ओवर के दूसरी गेंद पर बेन मैकडरमॉट आउट हो गए। मैथ्यू शॉर्ट क्रीज पर आए, इस ओवर में 6 रन मिलें। ऑस्ट्रेलिया 89 के स्कोर पर है।

2023-12-01 16:08 GMT

10 वें ओवर के लिए आवेश खान क्रीज पर आए, टिम डेविड के छ्क्के के साथ इस ओवर में 10 रन मिले। ऑस्ट्रेलिया 76 के स्कोर पर है।

2023-12-01 15:59 GMT

8 वें ओवर के लिए आवेश खान क्रीज पर आए, इस ओवर में 6 रन मिले। 9 वें ओवर के लिए अक्षर पटेल क्रीज़ पर आए, इस ओवर में 5 रन मिले। ऑस्ट्रेलिया 66 के स्कोर पर है। 

2023-12-01 15:48 GMT

6 वें ओवर के लिए रवि बिश्नोई क्रीज पर आए, इस ओवर में 7 रन मिले। ऐरन हार्डी 8 रन की पारी खेलकर क्रीज पर मौजूद है। 7 वें ओवर के लिए अक्षर पटेल क्रीज़ पर आए, ओवर के दूसरी गेंद पर ऐरन हार्डी आउट हो गए। 9 गेंद पर 8 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। टीम डेविड क्रीज पर आए, इस ओवर में 3 रन मिले। ऑस्ट्रेलिया 55 के स्कोर पर है।

2023-12-01 15:47 GMT

पांचवे ओवर के चौथी गेंद पर भारत को दूसरी सफलता मिली। अक्षर पटेल ने ट्रेविस हेड को आउट कर दिया। 16 गेंदों पर 31 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। ऐरन हार्डी क्रीज़ पर आए, इस ओवर में तीन रन मिले। आस्ट्रेलिया 45 के स्कोर पर है।

Tags:    

Similar News