IND vs AUS T20I Series Live Update: भारत को पहली सफलता, जोश फिलिप लौटे पवेलियन
तीसरे ओवर के लिए दीपक चहर क्रीज पर आए, इस ओवर में 22 रन मिले। चौथे ओवर के लिए रवि किशन क्रीज़ पर आए, इस ओवर में पहली गेंद पर भारत को सफलता मिली। जोश फिलिप 7 गेंद पर 8 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। बेन मार्कडेट क्रीज पर आए, इस ओवर में दो रन मिले। ऑस्ट्रेलिया 42 के स्कोर पर है।
IND vs AUS T20I Series Live Update: ऑस्ट्रेलिया रन चेज करने के लिए क्रीज पर
आस्ट्रेलिया के तरफ़ से ट्रैविस हेड और जोश फिलिप क्रीज़ पर आए, पहले ओवर के लिए दीपक चहर क्रीज पर आए, इस ओवर में 7 रन मिले। दूसरे ओवर के लिए मुकेश कुमार क्रीज़ पर आए, इस ओवर में 11 रन मिले। भारत 18 के स्कोर पर है।
IND vs AUS T20I Series Live Update: भारत ने दिया 175 का लक्ष्य
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी के लिए भारत को आमंत्रित किया। जिसमें भारत ने 9 विकेट गवाकर 174 रन बना पाई। ऑस्ट्रेलिया के सामने 175 रन का लक्ष्य दिया।
IND vs AUS T20I Series Live Update: आखिरी ओवर में भारत को डबल झटका
20 वें ओवर के पहली गेंद पर जेसन बेहरन डर्फ ने रिंकु सिंह को आउट कर दिया।
IND vs AUS T20I Series Live Update: भारत ने एक ही ओवर में गवाया दो विकेट
19 वें ओवर के चौथी गेंद पर जितेश शर्मा आउट हो गए। 19 गेंदों पर 35 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। अक्षर पटेल आए, आते ही पहली ही गेंद पर आउट हो गए। भारत 168 के स्कोर पर है।
IND vs AUS T20I Series Live Update: 18 ओवर में भारत 164 के स्कोर पर
17 वें ओवर के लिए ऐरन हार्डी क्रीज़ पर आए, इस ओवर में रिंकू के चौके के साथ कुल 13 रन मिले। 18 वें ओवर के लिए जेसन बेहरनडर्फ क्रीज़ पर आए, इस ओवर में 14 रन मिले। भारत 164 के स्कोर पर है।
IND vs AUS T20I Series Live Update: 17 ओवर में भारत 134 के स्कोर पर
15 वें ओवर के लिए क्रिस ग्रीन क्रीज़ पर आए, इस ओवर में 14 रन मिले। 16 वें ओवर के लिए तनवीर सांघा क्रीज़ पर आए, इस ओवर में 5 रन मिले। भारत 134 के स्कोर पर है।
IND vs AUS T20I Series Live Update: भारत का चौथा बल्लेबाज लौटा पवेलियन
14 वें ओवर के तीसरी गेंद पर तनवीर सांघा ने भारत का चौथा विकेट लिया। ऋतुराज गायकवाड़ क्रीज़ 28 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया को चौथी सफलता मिली। जितेश शर्मा क्रीज पर आएं इस ओवर में 8 रन मिले।
IND vs AUS T20I Series Live Update:
12 वें ओवर के लिए मैथ्यू शॉर्ट क्रीज पर आए, ओवर के तीसरी गेंद पर शानदार छक्का लगाया। इस ओवर में 10 रन मिले। भारत 93 के स्कोर पर है।
IND vs AUS T20I Series Live Update: 11 ओवर में भारत 83 के स्कोर पर
10 वें ओवर के लिए तनवीर सांघा क्रीज़ पर आए, ऋतुराज के छक्के के साथ कुल 9 रन मिले। 11 वें ओवर के लिए क्रिस ग्रीन क्रीज़ पर आए, इस ओवर में 4 रन मिले भारत 83 के स्कोर पर है।