IND vs AUS 3rd T20I Match Highlights: भारत ने 20 रन से दर्ज की जीत,

Update:2023-12-01 22:45 IST
Live Updates - Page 3
2023-12-01 14:11 GMT

IND vs AUS T20I Series Live Update: भारत ने लगातर गवाया तीसरा विकेट

9 वें ओवर के पहली गेंद पर बेन द्वारशुइस ने सूर्यकुमार को आउट कर दिया। 2 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। रिंकु सिंह क्रीज़ पर आए, रिंकु के चौके के साथ कुल 7 रन इस ओवर में मिले। भारत 70 के स्कोर पर है।

2023-12-01 14:09 GMT

IND vs AUS T20I Series Live Update: भारत का दूसरा विकेट गिरा

8 वें ओवर के चौथी गेंद पर श्रेयस अय्यर आउट हो गए। सिर्फ 7 गेंद पर 8 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। तनवीर सांघा ने दूसरा विकेट लिया। सूर्यकुमार यादव क्रीज पर आए। इस ओवर में 8 रन मिले। भारत 63 के स्कोर पर है।

2023-12-01 13:57 GMT

IND vs AUS T20I Series Live Update: भारत को पहला झटका, ऑस्ट्रेलिया ने लिया पहला विकेट

छठवें ओवर के लिए ऐरन हार्डी क्रीज़ पर आए, इस ओवर में 50 रन की साझेदारी रुतुराज और यशस्वी के बीच पूरी हुई। इस ओवर में 28 गेंदों पर 37 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। सातवें ओवर के लिए क्रिस ग्रीन क्रीज़ पर आए, इस ओवर में 5 रन की बढ़त मिली। भारत 55 के स्कोर पर है।

2023-12-01 13:50 GMT

IND vs AUS T20I Series Live Update: भारत 5 ओवर में 43 के स्कोर पर

चौथे ओवर के लिए जेसन बेहरनडर्फ क्रीज़ पर आए, इस ओवर में 5 रन मिले। पांचवे ओवर के लिए क्रिस ग्रीन क्रीज़ पर आए, इस ओवर में यशस्वी के चौके और एक छक्के के साथ कुल 14 रन मिले। भारत 43 के स्कोर पर है।

2023-12-01 13:38 GMT

IND vs AUS T20I Series Live Update: तीन ओवर में भारत 24 के स्कोर पर

दूसरे ओवर के लिए जेसन बेहरनडार्फ क्रीज़ पर आए, यशस्वी के चौके के साथ कुल 11 रन मिले। तीसरे ओवर के लिए बेन द्वारशूईस क्रीज़ पर आए, इस ओवर में यशस्वी के तीन चौके के साथ 12 रन मिले।भारत 24 के स्कोर पर है।

2023-12-01 13:34 GMT

IND vs AUS T20I Series Live Update: भारत बल्लेबाज़ी के लिए क्रीज पर

भारत के ओपनर बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड़ क्रीज़ पर है। ऑस्ट्रेलिया के तरफ़ से पहले ओवर के लिए ऐरन हार्डी क्रीज़ पर आए, पहले ओवर में 1 रन मिले।

2023-12-01 13:18 GMT

IND vs AUS T20I Series Live Update: यहां देखें प्लेइंग 11

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग 11(Australia Playing11)- जोश फिलिप (ग्लेन मैक्सवेल की जगह), ट्रैविस हेड, बेन मैकडरमॉट (जोश इंगलिस की जगह), आरोन हार्डी, टिम डेविड, मैथ्यू शॉर्ट (मार्कस स्टोइनिस की जगह), मैथ्यू वेड (कैप्टन/विकेट कीपर), बेन द्वारशुइस (केन रिचर्डसन के लिए), क्रिस ग्रीन (नाथन एलिस के लिए), जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर संघा।

भारत की प्लेइंग 11 (India Playing11)- यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर (ईशान किशन की जगह), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (तिलक वर्मा की जगह) (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, दीपक चाहर (अर्शदीप सिंह की जगह) ), रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार (प्रसिद्ध कृष्णा के जगह)।

2023-12-01 13:14 GMT

IND vs AUS T20I Series Live Update: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी है। भारत को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया है।

2023-12-01 11:40 GMT

IND vs AUS T20I Series Live Updates: Head To Head Records:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 29 टी 20 इंटरनेशनल (T20I) मैच खेले गए है। जिसमे भारत ने 18 मैच जीते है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 11 मैच जीते है। एक मैच बिना परिणाम के रहा।

कुल खेले गए मैच: 29

भारत ने जीता: 18

ऑस्ट्रेलिया ने जीता: 11

कोई परिणाम नहीं: 1

2023-12-01 11:28 GMT

दोनों देशों की क्रिकेट टीम (Cricket Squad):

भारत (Indian Cricket Team): सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान, मुकेश कुमार, श्रेयस अय्यर (केवल अंतिम दो मैच)।

ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team): मैथ्यू वेड (कप्तान), आरोन हार्डी, जेसन बेहरनडॉर्फ, सीन एबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, केन रिचर्डसन, एडम ज़म्पा।

Tags:    

Similar News