मास्को: फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा ने कहा है कि वह '2022 विश्व कप' के मेजबान देश कतर को लेकर जारी राजनयिक घटनाओं पर नजर बनाए हुए है। समाचार एजेंसी तास के मुताबिक, संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन, सऊदी अरब, मिस्र, यमन, लीबिया और मालदीव ने कतर पर आतंकी संगठनों से साठगांठ का आरोप लगाते हुए उसके साथ कूटनीतिक रिश्ते खत्म कर दिए हैं। कुछ देशों ने कतर से वायु संपर्क तोड़ लिए हैं।
फीफा के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, 'फीफा कतर में होने वाले 2022 विश्व कप की स्थानीय आयोजन समिति के लगातार संपर्क में है। कतर ने 2010 में अपने यहां 2022 में होने वाले फीफा विश्व कप की मेजबानी हासिल की थी।
आईएएनएस