टीम इंडिया ने रचा इतिहास, पहली बार ऑस्ट्रेलिया में जीती T-20 सीरीज

Update: 2016-01-29 12:59 GMT

मेलबर्न. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 27 रन से हराकर वहां पहली बार टी-20 सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 184 रन बनाए। जवाब में पूरी कंगारू टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 157 रन ही बना सकी। एक बार फिर विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 33 गेंदों में नाबाद 59 रन की पारी खेली। इस दौरान विराट ने 7 चौके और एक छक्का जड़ा। रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह ने जहां 2-2 विकेट लिए, वहीं, आर. अश्विन, हार्दिक पांड्या और युवराज सिंह को एक-ेक विकेट मिला। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने वनडे सीरीज में 1-4 से मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया।

वनडे सीरीज से शानदार फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भी 60 रन की पारी खेली। वहीं, शिखर धवन हाफ सेंचुरी लगाने से चूक गए। उन्होंने 42 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 74 रन कप्तान एरॉन फिंच ने बनाए। सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जनवरी को सिडनी में होगा।

नीचे की स्लाइड्स में देखिए, मैच की कुछ और तस्वीरें...

[su_slider source="media: 6325,6324,6323,6322,6319,6320,6321,6328,6327,6326" data-width="620" data-height="440" title="no" pages="no" mousewheel="no" autoplay="0" speed="0"]

Tags:    

Similar News