Ranji Trophy 2024: टीम इंडिया के इस स्टार बल्लेबाज ने भारतीय टीम सें बाहर होने के बाद किया रणजी का रूख, हुआ अपनी घरेलू टीम में चयन

Ranji Trophy 2024: भारतीय टीम में अफगान के खिलाफ सीरीज में कुछ स्टार खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया है, जिसमें से एक खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी मैच खेलने का किया फैसला

Report :  Kalpesh Kalal
Update:2024-01-09 17:54 IST

Ranji Trophy 2024 (Source_Social Media)

Ranji Trophy 2024: भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका का दौरा खत्म किया है। एक लंबे दौरे के बाद टीम इंडिया अपने वतन लौटने के बाद अब अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का सामना करने के लिए तैयार है। अफगानिस्तान के खिलाफ घरेलू मैदान में 11 जनवरी से 3 मैचों की टी20 सीरीज शुरू होने जा रही है, जिसके लिए टीम इंडिया का हाल ही में रविवार को ही सेलेक्शन हुआ है। अफगानिस्तान के खिलाफ इस टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में जहां रोहित-विराट जैसे दिग्गजों की वापसी हुई है, वहीं कुछ स्टार खिलाड़ी टीम में नहीं हैं।

अफगान सीरीज से बाहर श्रेयस अय्यर खेलेंगे रणजी ट्रॉफी

भारतीय टीम के इस सीरीज के लिए स्टार खिलाड़ियों में टीम इंडिया के लिए पिछले कुछ समय से तीनों ही फॉर्मेट का एक अहम खिलाड़ी भी इस स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया है, ऐसे में टीम इंडिया से बाहर होते ही इस स्टार खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी का रूख कर लिया है। भारत की सबसे बड़ी घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी 2024 का एडिशन खेला जा रहा है, जहां भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने अपनी रणजी टीम मुंबई से दूसरा मैच खेलने का फैसला किया है।

मुंबई की रणजी टीम में शामिल, आन्ध्र प्रदेश के खिलाफ मैच में उतरेंगे अय्यर

रणजी ट्रॉफी का रण 5 जनवरी से शुरू हुआ है। जहां मुंबई ने अपना पहला मैच खेल लिया है। अब मुंबई की टीम अपना अगला मैच आन्ध्र प्रदेश से खेलने जा रही है, जिसके लिए उन्होंने अपने स्क्वॉड का चयन कर लिया है। इस स्क्वॉड में श्रेयस अय्यर को भी शामिल किया गया है। अय्यर अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली इस टीम के लिए 12 जनवरी से शुरू हो रहे दूसरे मैच में खेलते नजर आएंगे।

अय्यर नहीं चाहते रूकना, रणजी से करेंगे फॉर्म को साबित

श्रेयस अय्यर पिछले कुछ समय से टीम इंडिया में लगातार खेल रहे हैं। उन्हें हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर भी तीनों ही फॉर्मेट की टीम में जगह मिली थी। उससे पहले उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में भी शानदार प्रदर्शन किया था। लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज से उन्हें अचानक ही बाहर का रास्ता दिखा दिया। श्रेयस अय्यर को आराम दिया गया है या ड्रॉप किया गया है, जिसे लेकर संस्पेंस बरकरार था, लेकिन अब उनके रणजी में उतरने की खबर से ये साफ हो गया कि वो टी20 स्क्वॉड से ड्रॉप किए गए हैं।

मुंबई के आन्ध्रप्रदेश के खिलाफ होने वाले मैच के लिए स्क्वॉड

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), श्रेयस अय्यर, जय बिस्टा, भूपेन लालवानी, अमोघ भटकल, सुवेद पारकर, अथर्व अंकोलेकर, प्रसाद पवार (विकेटकीपर), हार्दिक तामोरे (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, मोहित अवस्थी, धवल कुलकर्णी, सिल्वेस्टर डिसूज़ा, रॉयस्टन डायस

Tags:    

Similar News