Tokyo Olympics Day 5: बॉक्सिंग में भारत का ब्रॉन्ज मेडल पक्का! जर्मनी की मुक्केबाज को 3-2 से दी शिकस्त
टेबल टेनिस में कड़े मुकाबले के बीच शरत 11-13 से तीसरा मैच हार गए हैं।
बैडमिंटन का मेंस डबल ग्रुप स्टेज का मुकाबला शुरू
बैडमिंटन का मेंस डबल ग्रुप स्टेज में भारत के सात्विकसाइराज रैंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी का मुकाबला ब्रिटेन की बेन लेन और सीन वेंडी की जोड़ी से हो रहा है।
टेबल टेनिस में शरत कमल ने चीन के लोंग मा के खिलाफ दूसरे गेम 11-8 से जीत लिया है। अब मैच का स्कोर 1-1 से बराबर है।
टेबल टेनिस का मेंस सिंगल इंवेंट के पहले मैच में शरत को 7-11 से हार का सामना करना पड़ा।
टेबल टेनिस का मेंस सिंगल इंवेंट का मुकाबला शुरू
टेबल टेनिस का मेंस सिंगल इंवेंट का मुकाबला शुरू हो गया है। भारत के शरथ कमल का सामना चीन के मा लोंग से हो रहा है।
कुछ पल में टेबल टेनिस, बैडमिंटन और सेलिंग का मुकाबला शुरू होगा।
हॉकी में भारत ने स्पेन को 3-0 से माच दे दी है। अब भारत का अगला मुकाबला 29 जुलाई को अर्जेंटीना से होगा।
हॉकी का तीसरा क्वार्टर खत्म हो गया है। भारत स्पेन से 3-0 से आगे है। वहीं हॉकी में स्पेन के कप्तान को येलो कार्ड मिला है। उन्हें 5 मिनट के लिए बाहर खेल के मैदान से बाहर कर दिया गा है।